1. Home
  2. ख़बरें

Rakesh Jhunjhunwala के जन्मदिन पर Akasa Air के भगवा रंग ने मचाई धूम, बड़ी दिलचस्प है ये ट्यूनिंग

अरबपति राकेश झुनझुनवाला ने अपनी अकाशा एयरलाइन्स को हरी झंडी दे दी है जो सीधा टाटा ग्रुप को टक्कर देगी. आज इनका जन्मदिन भी है और अपने एयरलाइन्स के रंग के चलते यह सुर्ख़ियों में बने हुए हैं.

रुक्मणी चौरसिया
Rakesh Jhunjhunwala
Rakesh Jhunjhunwala

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunawala) देश के सफल निवेशकों में से एक है जिन्होंने मात्र 5000 रुपए के शेयर से मार्केट में अपना कदम रखा थानतीजतन आज वह दुनिया के अमीर लोगों में गिने जाते हैं. झुनझुनवाला अपनी एयरलाइन की भी शुरुआत करने जा रहे हैं जिसका नाम अकासा एयरलाइन्स (Akasa Airlines) हैजो सीधे टाटा ग्रुप (Tata) को टक्कर देगी. क्योंकि हाल ही में एयर इंडिया (Air India) को टाटा ने खरीद लिया है. मजे की बात तो यह है कि इन्होंने अपना पहला शेयर टाटा में ही लगाया था और आज वह इसको ही कंपीट करने जा रहे हैं.  

अकासा एयरलाइन्स का भगवा रंग (Akasa Air Orange Colour)

अकासा एयरलाइन्स ने अपने प्रतिक और टैगलाइन का रंग भगवा (Bhagwa) चुना है. दरअसललोगों को यह लग रहा है कि ये रंग हिंदू से प्रेरित है मगर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये रंग आकाश के शाम में ढलते रंगीन रंग से प्रेरित हैजो दिखने में भगवा जैसा ही दिखता है.

राकेश झुनझुनवाला का जन्मदिन

ख़ास बात यह है कि आज अरबपति राकेश झुनझुनवाला का जन्मदिन है और ऐसे मौका पर उन्होंने कल ही इसका खुलासा किया जिसके बाद अकासा एयरलाइन्स अपने रंग की बदौलत सुर्ख़ियों में बनी हुई है. ख़बरों के मुताबिक अकासा एयरलाइन को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है.

अकासा एयरलाइन्स की टैगलाइन

अरबपति राकेश झुनझुनवाला ने अकासा एयरलाइन पर कहा कि, "यह 'द राइजिंग एके नाम से जानी जाएगी जिसका अर्थ उगते सूरज की गर्मीएक पक्षी की सहज उड़ान और एक विमान विंग की निर्भरता को दर्शाता है".

वहीं एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि, "अकासा की टैगलाइन 'इट्स योर स्काईहै जो सभी को खुश रखने और सभी भारतीयों के लिए उनकी सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना एक समावेशी वातावरण बनाने का वादा करती है.

रंग के चयन के मामले में अकासा ने कहा कि, "एयरलाइन ने 'सनराइज ऑरेंजऔर 'पैशनेट पर्पलको चुनाजो ब्रांडिंग के लिए गर्मजोशी और ऊर्जा को दर्शाता है." 

अकासा एयर के संस्थापकप्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने कहा कि, "अकासा एयर ब्रांड की पहचान उड़ान की सामूहिक भावना और हम में से प्रत्येक के लिए सपनों की व्यक्तिगत खोज को समाहित करती है."

वहीं अकासा एयर के सह-संस्थापकमुख्य विपणन और अनुभव अधिकारीबेलसन कॉटिन्हो ने कहा, "हम चाहते थे कि हमारा लोगो सरलयाद रखने में आसान और हमारे ब्रांड से जुड़ा हो."

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अकासा ब्रांड का प्रतीक और टैगलाइन 26FIVE इंडिया लैब द्वारा तैयार की गई थीजो मुंबई की एक ब्रांड एंगेजमेंट फर्म है. इसके अतिरिक्तएयरलाइन ने पिछले महीने 72 बोइंग 737 मैक्स जेट विमानों का ऑर्डर दिया थाजिनकी कीमत सूची कीमतों पर करीब 9 अरब डॉलर थी.

English Summary: Rakesh Jhunjhunwala's birthday, the saffron color of Akasa Air created a buzz, this tuning is very interesting Published on: 05 July 2022, 02:10 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News