1. Home
  2. ख़बरें

Big News for Ration Card Holders: केंद्र ने पीएमजीकेएवाई के तहत गेहूं का कोटा घटाया, अब जानिए जून से कितना मिलेगा गेहूं और चावल

राशन कार्ड धारकों को बड़ा झटका, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अगले माह से अंत्योदय परिवारों के राशन कार्ड धारकों को आगामी महीने से प्रति यूनिट पर तीन किलो गेहूं के बदले एक किलो गेहूं दिया जायेगा, वहीँ दो किलो चावल की जगह चार किलो चावल दिया जायेगा.

स्वाति राव

राशनकार्ड धारकों के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) को लेकर एक बड़ी खबर आई है. दरअसल देश के कुछ राज्यों में रबी सीजन में गेहूं खरीद में गिरावट नज़र आई हैजिसके चलते केंद्र सरकार ने  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत कुछ राज्यों में गेहूं आवंटन को कम कर दिया हैसाथ ही देश के कुछ राज्यों में मुफ्त में गेहूं वितरण न देने के भी आदेश जारी किये है. आइये जानते हैं इस खबर को विस्तार से.

इन राज्यों में राशन मुफ्त वितरण नहीं होगा  (Ration Will Not Be Distributed Free In These States)

मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार, देश के तीन राज्य जैसे- बिहारकेरल और उत्तर प्रदेश को पीएमजीकेएवाई योजना के तहत राशन धारकों को मुफ्त में गेहूं वितरण नहीं मिलेगा.

इन राज्यों में हुई गेहूं वितरण की कटौती (Wheat Distribution Cut In These States)

सरकार ने देश के  आठ राज्यों जैसे - दिल्लीगुजरातझारखंडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रउत्तराखंड और पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में गेहूं वितरण का कोटा कम कर दिया है. इसके आलावा अन्य 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए गेहूं आवंटन में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

चावल से होगी भरपाई (Rice Will Compensate)

वही ताज़ा जानकारी के अनुसार सरकार ने कहा है कि गेहूं की कमी को पूरा करने के लिए राशनकार्ड धारक को चावल वितरण किया जायेगा.

 केंद्र सरकार की तरफ से मई से सितम्बर माह तक यानि आने वाले पांच महीनों तक देश के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चावल और गेहूं के पीएमकेजीएवाई आवंटन को संशोधित करने का निर्णय लिया गया है.

इसे पढ़िए - Ration से जुड़ी बड़ी खुशखबरी, इस महीने 3 बार मुफ्त राशन

अगले माह से सिर्फ एक किलो गेहूं मिलेगा (From Next Month Only One Kg Of Wheat Will Be Available)

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत करीब 14 लाख से अधिक गरीब परिवार के राशनकार्ड धारकों को आगामी महीने से प्रति यूनिट पर तीन किलो गेहूं के बदले एक किलो गेहूं दिया जायेगावहीँ दो किलो चावल की जगह चार किलो चावल दिया जायेगा.

English Summary: a big news for ration card holders, central government reduced the quota of wheat distribution in PMJKY Published on: 08 May 2022, 02:04 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News