1. Home
  2. ख़बरें

Latest Punjab Recruitment: पंजाब सरकार ने निकाली भर्ती, 26,454 सरकारी नौकरियों का ऐलान, यहां जानें पूरी रिपोर्ट

पंजाब के युवाओं के लिए पंजाब सरकार ने खुशखबरी दी है. सरकार ने राज्य में लगभग 26454 पदों के लिए सरकारी नौकरियों का ऐलान किया है. इसी के साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने अपने दूसरा वादा पूरा किया है.

लोकेश निरवाल
Latest Punjab Recruitment
Latest Punjab Recruitment

पंजाब के युवाओं के लिए खुशखबरी है. चुनाव के दौरान पंजाब सरकार ने किए अपने सभी वादों को अब धीरे-धीरे पूरा कर रही है. आपको बता दें कि, पंजाब सरकार ने युवाओं के लिए लगभग 26454 पदों के लिए सरकारी नौकरियों का ऐलान किया है.

यह फैसला पंजाब के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Punjab) ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के 50 दिनों के अंदर लिया है. शपथ के बाद से लेकर अब तक पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने अपने दूसरा वादा पूरा किया है. सरकार का यह भी कहना है कि इन सभी पदों के लिए पंजाब के योग्य उम्मीदवारों को चुना जाएगा. ताकि राज्य में बेरोजगार दर को कम किया जा सके.

पंजाब में किन पदों को भरा जाएगा (Which posts will be filled in Punjab)

एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिक्रूटमेंट प्रोसेस के जरिए पंजाब के 25 सरकारी विभागों में खाली पदों को बहुत जल्द भरा जाएगा. यह भी बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार (Punjab Government) कृषि, एक्साइज एंड टैक्सेशन व एनिमल हस्बेंडरी आदि जैसे विभागों के भी खाली पदों को भरेंगी. फिलहाल इन सभी पदों के लिए सरकार ने कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न विभागों के लिए 26000 से अधिक पदों को भरने की मंजूरी दे दी गई है. बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि ग्रुप सी के सभी पदों के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया का आयोजन नहीं किया जाएगा. 

ये भी पढ़े ः पंजाब सरकार ने 26,454 पदों पर भर्ती की दी मंजूरी, यहां जानिए अपडेट

पंजाब यूनिवर्सिटी के लिए भी आवेदन जारी (Application for Panjab University also released)

हाल ही में पंजाब यूनिवर्सिटी (Panjab University) के लिए भी भर्ती की जा रही है. यह भर्ती जारी है. पंजाब यूनिवर्सिटी में कई पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए भर्ती की जा रही है. जिसमें कुल 53 पदों को भरा जाएगा.

इसके लिए अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको पंजाब विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट cup.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. ध्यान रहे कि पंजाब यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 29 मई 2022 तक है.   

English Summary: Punjab Government Recruitment, 26,454 Government Jobs Announced Published on: 08 May 2022, 05:25 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News