1. Home
  2. ख़बरें

Ration से जुड़ी बड़ी खुशखबरी, इस महीने 3 बार मुफ्त राशन

योगी सरकार का राशन कार्ड धारकों के लिए अप्रैल माह में 3 बार मुफ्त राशन देने का ऐलान किया है, जिससे राज्य के लोगों के बीच एक खुशी का माहौल बन गया है.

लोकेश निरवाल
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना
मुफ्त राशन

राशन कार्ड धारकों के लिए एक खुशखबरी है. सरकार ने अप्रैल माह में मिलने वाला राशन एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन बार मुफ्त में लोगों राशन दिया जाएगा. दरअसल मार्च महीने में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाले राशन का लाभ कई लोग नहीं उठा पाए थे. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने अप्रैल माह में तीन बार राशन मुफ्त में देने का ऐलान किया है.

मार्च महीने में क्यों नहीं मिला लोगों को राशन (Why did people not get ration in the month of March)

आपको बता दें कि मार्च महीने में विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में प्रधानमंत्री अन्न योजना (Prime Minister Anna Yojana) के तहत राशन का वितरण नहीं किया गया था, जिन लोगों को फरवरी और मार्च में कम राशन मिला था. जिसके कारण अब अप्रैल माह में तीन बार मुफ्त में राशन (free ration) बांटा जाएगा.

यह भी पढ़े : पंजाब में 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' योजना लागू, इन ज़रूरी दस्तावेज़ों की पड़ेगी ज़रूरत

अप्रैल माह में कब मिलेगा राशन (When will you get ration in the month of April)

योगी सरकार के निर्देशों के अनुसार राज्य में कोटेदारों को गोदाम से समय पर राशन उठाने के निर्देश दिए हैं और साथ ही लोगों तक समय तक राशन पहुंचाने के भी निर्देश दिए गए है. मिली जानकारी के मुताबिक, अप्रैल माह के राशन वितरण 15 अप्रैल से मिलना शुरू होगा और फिर दुसरी बारी का राशन 25 अप्रैल से बांटा जाएगा.

मनमानी करने वाले कोटेदारों पर कार्रवाई होगी (Action will be taken against the arbitrari kotdars)

जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि इस बार राज्य में राशन वितरण में मनमानी करने वाले कोटेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि कोरोना काल में केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Prime Minister Anna Yojana) शुरू की गई थी. जिसमें राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो तक राशन बांटा जाता है.

इसी प्रकार से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (National Food Security Scheme) के तहत भी राज्य में राशन वितरित किया जाता है. जिसमें लोगों को नमक, तेल और चने की दाल आदि जरूरी राशन मुफ्त में बांटा जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, प्रयागराज जिले में लगभग 10.59 लाख राशन कार्ड धारक मौजूद हैं. जहां लगभग 42 लाख यूनिट राशन बांटा जाता है.

English Summary: Free ration will be available thrice in the month of April Published on: 01 April 2022, 02:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News