1. Home
  2. मशीनरी

MFOI अवार्ड 2023: महिंद्रा के ये 2 दमदार रोटावेटर्स हर तरह की मिट्टी के लिए है उपयोगी, जानें इनकी खासियत

भारत की प्रमुख एग्री मीडिया हाउस कृषि जागरण द्वारा शुरू किए गए तीन दिवसीय इवेंट ‘महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड 2023' का दिल्ली के ग्राउंड मेला, आईएआरआई में आयोजन किया जा रहा है। यह अवॉर्ड शो 6 से 8 दिसंबर तक हो रहा है। कृषि उपकरण विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने MAHAVATOR और GYROVATOR ZLX+ को प्रदर्शित किया है।

मोहित नागर
महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड 2023
महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड 2023

देश की प्रमुख एग्री मीडिया हाउस कृषि जागरण द्वारा शुरू किए गए तीन दिवसीय इवेंट ‘महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड 2023' का दिल्ली के ग्राउंड मेला, आईएआरआई में आयोजन किया जा रहा है. यह अवॉर्ड शो 6 से 8 दिसंबर तक हो रहा है. यहां भारत की कई बड़ी कृषि और खेती से जुड़ी कंपनियों ने अपने कई उत्पाद प्रदर्शित किए है, जो किसानों के लिए आधुनिक खेती में मदद करते हैं. इन्हीं में से एक कृषि उपकरण विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने MAHAVATOR और GYROVATOR ZLX+ को प्रदर्शित किया है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में महिंद्रा के इन रोटावेटर्स की खासियत जानें.

महिंद्रा महावेटर / Mahindra Mahavator

महिंद्रा महावेटर किसानों के लिए काफी किफायती है. यह देश के किसानों के लिए एक हेवी-ड्यूटी रोटरी टिलर/रोटावेटर है, जो अत्यधिक टिकाऊ है और साथ ही खेत में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में असाधारण प्रदर्शन करता है. इस कृषि मशीन को भारी, गीली और सूखी मिट्टी में प्रभावी ढंग से काम करने के लिए कंपनी द्वारा डिजाइन किया गया है. कंपनी के मुताबिक, यह महावेटर टिलर/रोटावेटर कठिन फसल अवशेषों को प्रभावी ढंग से संभाल सकता है, जिससे कठिन मिट्टी में भी गन्ना और कपास जैसी फसलों में उत्कृष्ट कटाई और मिश्रण क्षमता प्रदान की जा सकती है. यह रोटावेटर गन्ने और कपास जैसी फसलों के सख्त अवशेषों को उत्कृष्ट तरीके से काट कर मिट्‌टी में मिला देता है. महिंद्रा के इस महावेटर की इम्प्लीमेंट पावर 33 से 52 एचपी तक जाती है.

ये भी पढ़ें : MFOI Awards 2023 के दूसरे सत्र में किसानों को आगे बढ़ाने के मुद्दों पर हुई अहम चर्चा, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Mahindra Mahavator
Mahindra Mahavator

महिंद्रा जायरोवेटर जेडएलएक्स+ / Mahindra Gyrovator ZLX+

महिंद्रा ने इस अवोर्ड शो में अपने जायरोवेटर रोटावेटर को भी प्रदर्शित किया है. इसे कृषि के क्षेत्र में मजबूती और दमदार प्रदर्शन के लिए पहचाना जाता है. यह रोटावेटर किसानों का समय बचता है और लागत भी कम को कम करता है. इस रोटावेटर की मदद से आप अन्य जुताई के यंत्रों की अपेक्षा में समय बचाते हैं. यह रोटावेटर अन्य कृषि यंत्रों की अपेक्षा अधिक ईंधन की बचत करता है. इस रोटावेटर की मदद से आप मिट्टी को तुरंत तैयार कर सकते हैं और पिछली फसल की मिट्टी की नमी को फिर से उपयोगी बना सकते हैं. महिंद्रा जायरोवेटर जेडएलएक्स+ की सबसे खास बात है कि इसे किसी भी तरह की मिट्टी में चलाया जा सकता है. यह रोटावेटर दोमट, चिकनी, बलुई, बलुई दोमट, चिकनी दोमट आदि जैसी मिट्टी में भी आसानी से चलाया जा सकता है. कंपनी के इस रोटावेटर की इम्प्लीमेंट पावर 30 से 60 एचपी है.

Mahindra Gyrovator ZLX+
Mahindra Gyrovator ZLX+
English Summary: mfoi award 2023 These 2 rotavers of mahindra are powerful useful for all types of soil know their special features Published on: 07 December 2023, 03:56 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News