गाय को हमारे देश में गौ माता के रूप में पूजा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गाय में 1008 देवताओं का वास होता है. इसलिए गाय के दूध से लेकर गाय के मूत्र के कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जो हमारी सेहत के लिए बहुत लाभदायी होते हैं. गौ मूत्र में विशेष प्रकार के तत्व पाए जाते हैं जो 80 असाध्य रोगों और कई सेहत से सम्बंधित कई बीमारियों को ठीक करता है. आइये जानते हैं गौ मूत्र के अचूक फायदे के बारे में.
गौ मूत्र के अचूक फायदे (Best Benefits Of Cow Urine)
-
अगर गौमूत्र, त्रिफला और गाय का दूध एक साथ मिक्सू कर के सेवन किया जाए तो शरीर में एनीमिया यानि खून की कमी दूर होती है. साथ ही खून भी साफ होता है
-
जोड़ों का दर्द में गौ मूत्र बहुत लाभदायी होता है. यदि आपको जोड़ों का दर्द है तो आप दर्द वाली जगह पर गौमूत्र से सिकाई करें इसके प्रयोग से आपको जोड़ो के दर्द से निजात मिलेगी
-
यदि आपको पेट से जुड़ी समस्या है तो आप पेट की गैस को दूर करने के लिए सुबह आधे कप पानी में गौमूत्र के साथ नमक और नींबू का रस मिला कर इसके सेवन करें, तो आपको पेट से जुडी समस्या से निजात मिलेगी
-
दिल की बीमारी में गौ मूत्र बहुत लाभदायी होता है. यदि आपको दिल से जुडी समस्या है तो आप गौ मूत्र का सेवन करें.
-
गौमूत्र का प्रयोग जोड़ो के दर्द में बहुत फायदेमंद होता है. अगर आपको जोड़ो का दर्द की समस्या है, तो आप जोड़ों के दर्द वाले स्थान पर पर गौ मूत्र से सेंक करें. इसके उपोयोग से आपके जोड़ों के दर्द से राहत मिलेगी.
-
रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए गौमूत्र का सेवन बहुत लाभकारी होता है. गौमूत्र में पाए जाने वाले एंटीऔक्सीडेंट और एंटी माइक्रोबायल गुण रोगाणु नष्ट करने के साथ – साथ शारीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढाता है.
-
आँखों की समस्या में गौ मूत्र बहुत लाभदायी होता है. यदि आपको आँखों से जुड़ीं समस्या जैसे- आँखों से पानी आना, आँखों का लाल होना, आँखों में खुजली होना आदि है, तो आप इसमें गौ मूत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप गौमूत्र की कुछ बूँदें अपने आँखों में डालें इससे आपके आँखों की समस्या दूर होगी.
यह खबर भी पढ़ें : Health Tips: खड़े होकर या टेबल की जगह जमीन पर बैठकर करें भोजन, होंगें कई फायदें
-
बालों की समस्या में गौ मूत्र बहुत लाभदायी होता है. यदि आपको बालों से जुडी समस्या जैसे – बालों का झाड़ना, बालों में रूसी होना, बालों का दो मुआ होना है, तो बता दें आपके लिए गौ मूत्र का प्रयोग बहुत अच्छा होगा. ऐसे में गौ मूत्र को ले कर कुछ समय के लिए अपने बालों में लगाकर रखें उसके बाद इसे पानी से अच्छे धो लें. इसके प्रयोग से आपके घने के साथ मुलायम और चमकदार हो जायेंगे.
-
इतना ही नहीं गौमूत्र मधुमेह, दिल की बीमारी, कैंसर, मिर्जी, एड्स और माइग्रेन जैसी बीमारियों को भी ठीक करता है.
ऐसे ही सेहत से जुडी खबरें जानने के लिए जुड़े रहिये कृषि जागरण हिंदी पोर्टल से.
Share your comments