हम सभी रोजाना स्वादिष्ट भोजन खाना चाहते हैं, लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी हैं, जिसका स्वाद कड़वा होता है, लेकिन उनका सेवन हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ कड़वी चीजों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसके सेवन से आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी.
करेला
करेला का स्वाद कड़वा होता है, लेकिन यह स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा अच्छा होता है. इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा पाई जाती है, इसलिए यह डायबिटीज की समस्या को खत्म करता है, साथ ही इसका सेवन बहुत अच्छा माना जाता है.
ग्रीन टी
इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट और पॉलीफेनोल पाया जाता है, जो कि इम्यूनिटी को मजबूत रखता है. इसके साथ ही हार्ड को हेल्दी भी रखता है, इसलिए सेहत के लिए ग्रीन टी का सेवन काफी असरदार होता है.
कोको
कोको में एंटी इन्फ्लेमेंट्री मौजूद होते हैं, जो कि कोलेस्ट्रोल के स्तर को सुधारने में मदद कर सकते हैं. ऐसे में कोको सेहत के लिए लाभकारी है.
नींबू के छिलके
हमारे स्वास्थ्य के लिए नींबू छिलके बहुत फायदेमंद होते हैं, जबकि इसके छिलकों का स्वाद काफी कड़वा होता है. इसकी वजह यह है कि इनमें फ्लैवेनॉयड्स होता है. इसका काम फलों को कीड़े आदि से बचाने का होता है. ऐसे में खट्टे फलों के छिलकों को सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है.
Share your comments