1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

White Brinjal Benefits: सफेद बैंगन और उसकी पत्तियों से सेहत को होंगे जबरदस्त फायदे, जानिए इसकी खासियत

आप बैंगन की सब्जी बनाने के लिए आमतौर पर बैंगनी रंग के बैंगन का इस्तेमाल करते होंगे. मगर क्या आप जानते हैं कि बैंगन की कई किस्में होती हैं, जिनमें एक है सफेद बैंगन (White Brinjal). सफ़ेद बैंगन के बारे में बहुत प्रश्न होंगे आपके मन में जैसे सफेद बैंगन कैसा होता है? इसके सेवन से शरीर को क्या फायदे होते हैं? सफेद बैंगन (White Brinjal)के बारे में जानकारी प्राप्त करना करने के लिए पढ़ें ये लेख .

कंचन मौर्य
White Brinjal Benefits
White Brinjal Benefits

आप बैंगन की सब्जी बनाने के लिए आमतौर पर बैंगनी रंग के बैंगन का इस्तेमाल करते होंगे. मगर क्या आप जानते हैं कि बैंगन की कई किस्में होती हैं, जिनमें एक है सफेद बैंगन (White Brinjal). 

सफ़ेद बैंगन के बारे में बहुत प्रश्न होंगे आपके मन में जैसे सफेद बैंगन कैसा होता है? इसके सेवन से शरीर को क्या फायदे होते हैं? सफेद बैंगन (White Brinjal)के बारे में जानकारी प्राप्त करना करने के लिए पढ़ें ये लेख.

सफेद बैंगन की खासियत (White Brinjal Specialty)

सफेद बैंगन थोड़े घुमावदार और तिरछे होते है, इनकी लंबाई औसतन 10 से 17 सेंटीमीटर होती है. इनकी बाहरी त्वचा चिकनी और चमकदार होती है, जिसका रंग सफेद होता है.

इसका एक सिरा बल्बनुमा होता है, जिसका रंग हरा होता है और यह थोड़ा-सा पतला होता है. सफेद बैंगन का स्वाद हल्का मीठा होता है, साथ ही यह मलाईदार होते हैं.

सफेद बैंगन में पोषक तत्व (Nutrients in White Brinjal)

इस बैंगन में पोटेशियम की उच्च मात्रा पाई जाती है. इसके साथ ही विटामिन बी, मैग्नीशियम और कॉपर भी इसमें पाया जाता है. सफेद बैंगन के पत्ते भी बेहद लाभकारी माने गए हैं. सफेद बैंगन (White Brinjal) और उसके पत्तों से होने वाले फायदों के बारे में पढ़ें आगे .

पाचन तंत्र के लिए लाभकारी (Beneficial for the digestive system)

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें, तो सफेद बैंगन की पत्तियां (Benefits of Brinjal leaves) पाचन तंत्र के लिए बहुत लाभकारी होती हैं. दरअसल, इसकी पत्तियों में फाइबर की प्रचुर मात्रा होती है. इस कारण आप डाइट में सफेद बैंगन शामिल कर सकते हैं. अगर आपको कब्ज या पेट संबंधित परेशानी है, तो आप सफेद बैंगन या उसकी पत्तियों का सेवन कर सकते हैं.

वज़न घटाए  (Lose Weight)

वजन घटाने में सफेद बैंगन की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसमें फाइबर की अधिक होती है, इसलिए इसके सेवन से पेट लंबे समय तक भरा रहता है. दूसरी ओर इसमें पाए जाने वाले सूक्ष्म पोषक तत्व रक्त में कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करते है. इससे वज़न घटाने में मदद मिलती है. अगर आपका वजहन ज्यादा है, तो आप अपनी डाइट में सफेद बैंगन शामिल कर सकते हैं. इससे आपको जल्द ही लाभ होगा.

किडनी के लिए मददगार (Helpful for Kidney)

सफेद बैंगन (White Brinjal) की पत्तियों से बहुत लाभ होते है. इसकी पत्तियां किडनी डिटॉक्सिफायर के रूप में काम करती हैं. आप इसकी पत्तियों को डाइट में शामिल करें और अपनी किडनी को लंबे समय तक स्वस्थ रखें.

ऐसे में अगर आपको किडनी से जुड़ी कोई समस्या है, तो आप एक बार अपनी डाइट में सफेद बैंगन जरूर शामिल करें. 

शुगर लेवल को करें नियंत्रित  (Control Sugar Level)

अगर किसी को मधुमेह की समस्या है, तो आपको सफेद बैंगन (White Brinjal) की पत्तियों का सेवन करना चाहिए. इसकी पत्तियों में फाइबर और मैग्नेशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो शुगर के स्तर को नियंत्रित करते हैं.

इस तरह आपके लिए सफेद बैंगन और उसकी पत्तियों का सेवन करना काफी लाभकारी साबित हो सकता है.

English Summary: health benefits of white brinjal and its leaves Published on: 27 August 2021, 04:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News