1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Benefits of Herbal Neem: नीम के ऐसे अद्भुत फायदे जो इसकी कड़वाहट को अमृत में बदल दें

नीम एक औषधीय पौधा हैं जो कई तत्वों से भरपूर माना जाता हैं.इसका स्वाद भले ही कड़वा होता हैं पर इसके फायदे अमृत के समान हैं जोकि इसके कड़वाहट को भी मिठास में तब्दील कर देते हैं. यह पेट से लेकर शरीर के हर अंग की समस्या के लिए एक रामबाण बूटी है. आज हम अपने इस लेख में नीम के ऐसे अद्भुत फायदों से आपको रूबरू करवाएंगे जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता,तो आइए जानते हैं विस्तार से नीम के फायदों के बारे में.........

मनीशा शर्मा
Teem
Herbal Neem

नीम एक औषधीय पौधा हैं जो कई तत्वों से भरपूर माना जाता हैं.इसका स्वाद भले ही कड़वा होता हैं पर इसके फायदे अमृत के समान हैं जोकि इसके कड़वाहट को भी मिठास में तब्दील कर देते हैं. यह पेट से लेकर शरीर के हर अंग की समस्या के लिए एक रामबाण बूटी है. आज हम अपने इस लेख में नीम के ऐसे अद्भुत फायदों से आपको रूबरू करवाएंगे जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता,तो आइए जानते हैं विस्तार से नीम के फायदों के बारे में.........

पेट के कीड़े (Stomach worm)

पेट के कीड़ों को खत्म करने के लिए नीम के पत्तों के रस में शहद और काली मिर्च अच्छे से मिलाकर पिए.

बुखार (Fever)

रोजाना 2 नीम की पत्तिया खाने से बुखार नहीं होता है और आप तंदरुस्त रहते हैं.

मुहांसे (pimples)

नीम पीसकर पिम्पल पर लगाने से आराम मिलता है और त्वचा भी रोग मुक्त रहती है.

पथरी (Stone Problem)

 पथरी की समस्या से बचने के लिए लगभग 150 ग्राम नीम की पत्तियों को 1 लीटर पानी में पीसकर अच्छे से उबाल लें. फिर इस पानी को ठंडा होने पर पिएं. रोजाना ऐसा करने से पथरी की समस्या से राहत मिलेगी. पथरी अगर आपकी किडनी में है तो रोज नीम के पत्तों की लगभग 2 ग्राम राख पानी के साथ लें, काफी फायदा होगा.

कान दर्द (Ear Problem)

कान में नीम का तेल डालने से कान दर्द या कान बहने की समस्या में काफी हद तक आराम मिलता है.

दाँत दर्द (Mouth Problem)

नीम दांतों के लिए भी काफी फायदेमंद होती है.नीम का दातुन नियमित रूप से करने से कीटाणु नष्ट हो जाते हैं और मसूड़े मजबूत व दांत चमकीले और निरोग होते हैं.

पीलिया (Jaundice)

पीलिया यानी जॉन्डिस में भी नीम का इस्तेमाल काफी  फायदेमंद है. पीलिया के रोगी को नीम के पत्तों के रस में हल्का सा सोंठ का चूर्ण मिलाकर देना चाहिए या फिर 2 भाग नीम की पत्तियों का रस और 1 भाग शहद मिलाकर पीने से पीलिया रोग में काफी हद तक फायदा होता है.

English Summary: Benefits of Herbal Neem: Such wonderful benefits of neem that transform its bitterness into nectar Published on: 28 June 2020, 01:53 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News