1. Home
  2. औषधीय फसलें

डेंगू और मलेरिया का रामबाण ईलाज होने के साथ ही ये पौधा मच्छरों के लिए काल है!

हर साल डेंगू और मलेरिया बड़े स्तर पर लोगों को प्रभावित करता है. यही कारण है कि अक्टूबर माह के आने से पहले ही जहां एक तरफ सरकार डेंगू-मलेरिया जागरूकता अभियान को लेकर सर्तक हो गई है, वहीं लोगों ने भी अपने-अपने कूलर, पानी की टंकी आदि की सफाई शुरू कर दी है. इस बीच बाज़ार में भी मच्छर भगाने जैसे तरह- तरह के मॉस्कीटो रिपेलेंट आदि उत्पादों की बिक्री तेज़ हो गई है. लेकिन इन सभी बातों के बावजूद भी अभी तक मच्छरों से सुरक्षा का कोई ठोस उपाय नहीं मिल पाया है. परंतु दुनिया की हर समस्या का निवारण प्रकृति के पास है. चलिए आज़ हम आपको एक ऐसे पौधें के बारे में बताते हैं जिसमे मच्छरों को भगाने की खासियत है. इस पौधें को आप अपने घर-आंगन, बरामदें आदि कहीं भी लगा सकते हैं.

सिप्पू कुमार
सिप्पू कुमार

हर साल डेंगू और मलेरिया बड़े स्तर पर लोगों को प्रभावित करता है. यही कारण है कि अक्टूबर माह के आने से पहले ही जहां एक तरफ सरकार डेंगू-मलेरिया जागरूकता अभियान को लेकर सर्तक हो गई है, वहीं लोगों ने भी अपने-अपने कूलर, पानी की टंकी आदि की सफाई शुरू कर दी है.

इस बीच बाज़ार में भी मच्छर भगाने जैसे तरह- तरह के मॉस्कीटो रिपेलेंट आदि उत्पादों की बिक्री तेज़ हो गई है. लेकिन इन सभी बातों के बावजूद भी अभी तक मच्छरों से सुरक्षा का कोई ठोस उपाय नहीं मिल पाया है. परंतु दुनिया की हर समस्या का निवारण प्रकृति के पास है. चलिए आज़ हम आपको एक ऐसे पौधें के बारे में बताते हैं जिसमे मच्छरों को भगाने की खासियत है. इस पौधें को आप अपने घर-आंगन, बरामदें आदि कहीं भी लगा सकते हैं.

इस पौधें को सिट्रियोडोरा (मोनार्डा सिट्रियोडोरा) के नाम से जाना जाता है. वैसे नर्सरी की भाषा में से लेमन मिंट या लेमन बीबाम के नाम से भी प्रसिध्द है. ये एक ऐसी वनस्पति है जो डेंगू-मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों को दूर भगाने का काम करती है. खास बात ये है कि बाज़ार में मिलने वाले अन्य मच्छर प्रतिरोधक उत्पादों की तरह ना तो ये महंगा है और ना ही आपके स्वास्थ के लिए हानिकारक. ये अपने खास तरह की महक से मच्छरों को दूर कर देता है. शायद इसी कारण से इस पौधे की मांग दिल्ली में बढ़ रही है और सरकार गाजियाबाद में भी इसे उगाने की तैयारी कर रही है.

इस पौधें के बारे में वैज्ञानिकों का मत है कि घर के आंगन या बालकनी में लगाने से लोगों को जहां एक तरफ सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी वहीं मच्छरों से भी छुटकारा मिलेगा. सबसे अच्छी बात ये है कि प्राकृतिक होने के कारण हमारे शरीर के लिए ये हानिकारक नहीं है.

English Summary: smell of Lemon Beebalm Monarda citriodora protect you from mosquito Published on: 25 September 2019, 03:53 IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News