1. Home
  2. औषधीय फसलें

इन पांच औषधीय पौधों का भारत में है खास महत्व, कई बीमारियां हो जाती हैं छू मंतर

औषधीय पौधे कई बीमारियों की इलाज के लिए कारगर साबित होते हैं. आइए, उनके बारे में जानें...

मुकुल कुमार
मुकुल कुमार
औषधीय पौधों का महत्व
औषधीय पौधों का महत्व

औषधीय पौधों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है. औषधीय पौधों में रासायनिक पदार्थ होते हैं. ये कई बीमारियों के उपचार में काम आते हैं. प्राचीन काल से इन पौधों का कई चीजों में इस्तेमाल किया जा रहा है. औषधीय पौधे ज्यादातर जंगलों में पाए जाते हैं. लेकिन कुछ पौधों को लोग अपने घर के बगीचे में भी उगाते हैं. इलाज में पौधे की जड़ से लेकर तनापत्तियांफूलफल और छाल तक का भी उपयोग कर लिया जाता है. तो आइये पांच प्रमुख औषधीय पौधों के बारे में जानें.

एलोवेरा का पौधा

इसे औषधीय पौधों के राजा की उपाधि दी गई है. एलोवेरा कई बीमारियों की इलाज में काम आता है. इसे दवाई बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है. इससे कब्ज, पाचन और मुंहासे जैसी समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. एलोवेरा को अपने घर के बगीचे में आसानी से लगा सकते हैं. इसे ज्यादा देखभाल की भी जरुरत नहीं पड़ती है.  

नीम का पौधा

जब औषधीय पौधों की बात होती है तो नीम का नाम भी सबसे ऊपर आता है. इसका भी हमारे जीवन में बड़ा महत्व है. इसके पत्तों को पीलिया और कई चर्म रोगों को खत्म करने में इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, नीम का उपयोग कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को ठीक करने के लिए किया जाता है. इसके अलावा, कई लोग नीम की दातून से दांतो की सफाई करते हुए नजर आते हैं. माना जाता है कि इससे दांत और मसूड़े दोनों ही मजबूत होते हैं. नीम की पत्ती से खून भी साफ होता है.

तुलसी का पौधा

तुलसी के पौधे भी औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. हिंदू धर्म में इस पौधे की काफी अहमियत है. इसकी पूजा भी होती है. तुलसी के पौधों से कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है. जैसे कि ये तनाव से लड़ने में मदद करते हैं. इससे खांसी का इलाज भी संभव है. ये अपच का उपचार करने में सक्षम है. इसे कैंसर विरोधी भी माना जाता है. वहीं तुलसी का पौधा हृदय रोगों और मधुमेह आदि के लिए उपयोगी साबित होता है.

अश्वगंधा का पौधा

अश्वगंधा भी प्रमुख औषधीय पौधों में से एक है. इसे भी घर में लगाया जा सकता है. ये हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है. अश्वगंधा के पौधों का इस्तेमाल कई आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने में किया जाता है. गठिया और जोड़ों के दर्द में इसका उपयोग किया जा सकता है. इसके पौधे की जड़ से चूर्ण तैयार की जाती है. जिससे खांसी और दमा का इलाज संभव है.

ये भी पढ़ें- Medicinal Plants: घर में जरुर लगाएं ये पांच औषधीय पौधे, कई रोगों से मिलेगी मुक्ति

पुदीना का पौधा

पुदीना का उपयोग भी कई दवाइयों को बनाने में किया जाता है. इसके अलावा, पुदीना का इस्तेमाल पान मसाला, कन्फेक्शनरी, सिगरेट और अन्य सुगंधित उत्पादों के निर्माण में भी किया जाता है. गैस, गठिया और दर्द को दूर करने में यह अहम भूमिका निभाता है. पुदीना के पौधों को चबाकर दुर्गंध भी दूर किया जा सकता है.

English Summary: Medicinal Plants benefits for severe disease helps to be healthy Published on: 27 April 2023, 12:58 IST

Like this article?

Hey! I am मुकुल कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News