1. Home
  2. बाजार

जानिए देश की प्रमुख मंडियों में क्या है कपास की मांग, पढ़ें पूरी ख़बर

कृषि क्षेत्रों में रोजगार और आय सृजन के लिए किसान कई तरह की खेती और कृषि कार्य करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में कपास की खेती अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. वहीँ, कपास की खेती देश के तीन अलग-अलग कृषि-पारिस्थितिक क्षेत्रों यानि उत्तर, मध्य और दक्षिण में की जाती है.

प्राची वत्स
25 जनवरी के अनुसार मंडी में नरमा कपास का रेट
25जनवरी के अनुसार मंडी में नरमा कपास का रेट

कृषि क्षेत्रों में रोजगार और आय सृजन के लिए किसान कई तरह की खेती और कृषि कार्य करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में कपास की खेती अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. वहीँ, कपास की खेती देश के तीन अलग-अलग कृषि-पारिस्थितिक क्षेत्रों यानि उत्तर, मध्य और दक्षिण में की जाती है.

वैश्विक स्तर पर, भारत में कपास की खेती सबसे अधिक क्षेत्रफल में की जाती है और इसके उत्पादन में भारत पूरे विश्व में दूसरे स्थान पर है. रेतीली, लवणीय, या जलभराव वाली किस्मों को छोड़कर कपास की खेती सभी मिट्टी पर की जा सकती है. इसी वजह से इसकी मांग और कीमत दोनों समय के साथ बढ़ रही है. तो चलिए जानते हैं 25 जनवरी के अनुसार मंडी में नरमा कपास का क्या रेट है.

मंडी

नरमा का भाव

 

 

अमरावती (Amravati) महाराष्ट्र

10,050 रुपये/क्विंटल

पीलीबंगा मंडी 

9812 रुपये/क्विंटल

पदमपुर मंडी 

9800 रुपये/क्विंटल

अनूपगढ़ मंडी 

9790 रुपये/क्विंटल

गोलूवाला मंडी 

9780 रुपये/क्विंटल

घडसाना मंडी 

9705 रुपये/क्विंटल

हनुमानगढ़ मंडी 

9745 रुपये/क्विंटल

श्री गंगानगर मंडी  

9690 रुपये/क्विंटल

रावतसर मंडी  

9712 रुपये/क्विंटल

नोहर मंडी 

9450 रुपये/क्विंटल | कपास 7660

सूरतगढ़ मंडी 

9710 रुपये/क्विंटल

श्रीविजयनगर मंडी 

9635 रुपये/क्विंटल

संगरिया मंडी 

9681 रुपये/क्विंटल

आदमपुर मंडी 

9285 रुपये/क्विंटल

ऐलनाबाद मंडी 

9565 रुपये/क्विंटल

सिरसा मंडी 

9657 रुपये/क्विंटल/ कपास 7655 रुपये/क्विंटल अब तक

भट्टू मंडी  

9300 रुपये/क्विंटल

फतेहाबाद मंडी 

9200 रुपये/क्विंटल

भूना मंडी 

8720 रुपये/क्विंटल

ये भी पढ़ें: जानिए दिल्ली और उससे सटे राज्यों में धान की अलग-अलग किस्मों का मंडी भाव

उचाना मंडी 

9399 रुपये/क्विंटल

बरवाला मंडी 

8776 रुपये/क्विंटल

अबोहर मंडी 

9625 रुपये/क्विंटल

गिदड़बाहा मंडी 

9635 रुपये/क्विंटल

English Summary: Know what is the demand of cotton in the mandis of the country Published on: 25 January 2022, 12:29 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News