मार्च-अप्रैल से किसान और आम जनता को भीषण गर्मी ने बेहाल कर दिया है, जिससे कई लोगों का नौकरी पर जाने के लिए घर से निकला मुश्किल हो गया है, तो वहीं किसान को खेतीबाड़ी के कार्य करने में परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रही आम जनता और किसानों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है.
जैसा की आप जानते हैं कि हर साल मानसून का आगमन होता है, जिससे आम जनता और किसानों, दोनों को राहत मिलती है. अब मानसून का आगमन होने वाला है, आप सभी का इतंजार खत्म हो जाएगा.
बता दें कि इस साल सामान्य मानसून की संभावना है. वहीं स्काइमेट द्वारा साल 2022 को लेकर पूर्वानुमान लगाया गया है कि इस साल मानसून के दौरान 98 फीसदी बारिश होने की संभावना है.
देश के इन राज्यों में होगी मानसून की कम बारिश (Monsoon rains will be less in these states)
स्काइमेट द्वारा अनुमान लगाया गया है कि राजस्थान और गुजरात के साथ-साथ नॉर्थ ईस्ट के नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा केरल और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में जुलाई और अगस्त के मुख्य महीनों में कम बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में होगी मानसून की सामान्य बारिश (These states will have normal monsoon rains)
स्काइमेट के अनुसार, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश, उत्तर भारत के कृषि क्षेत्र और महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बारिश वाले क्षेत्रों में सामान्य से अधिक वर्षा होने वाली है. स्काइमेट ने कहा है कि सीजन का पहला भाग बाद वाले की तुलना में अधिक बेहतर हो सकता है.
किस महीने होगी मानसून की कितनी बारिश (In which month will it rain how much monsoon)
जून – इस महीने में LPA (166.9 मिमी) के मुकाबले 107 फीसदी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 70 फीसदी सामान्य बारिश का अनुमान लगाया गया है.
जुलाई – इस दौरान LPA (285.3 मिमी) के मुकाबले 100 फीसदी बारिश होगी, तो वहीं 65 फीसदी संभावना सामान्य बारिश होने की संभावना जताई है.
ये खबर भी पढ़ें : Aaj ka Mausam: इन राज्यों में जारी किया गया Orange Alert, वहीं दिल्ली में कल होगी बारिश!
अगस्त – इस महीने LPA (258.2 मिमी) के मुकाबले 95 फीसदी बारिश हो सकती है. वहीं, 60 फीसदी सामान्य बारिश का अनुमान लगया है.
सितंबर – इस माह में LPA (107.2 मिमी) के मुकाबले 90 फीसदी बारिश होने का अनुमान है, तो वहीं 70 फीसदी सामान्य से कम बारिश हो सकती है.
Share your comments