1. Home
  2. मौसम

Weather: कई राज्यों में बारिश के साथ आंधी का अलर्ट, क्या आपके शहर में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत!

देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही हैं. इस बीच कई राज्यों के लिए राहत की खबर है. मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश और आंधी की संभावना जताई है. ऐसे में इन राज्यों के लोगों को तपतपाती गर्मी से राहत मिलेगी. तो चलिए जानते है कि आपके राज्य में मौसम का हाल कैसा रहेगा.

अनामिका प्रीतम
aaj ka mausam
आज का मौसम

देश में इन दिनों तापमान आसमान छूने लगा है. साथ ही लू के थेपड़े ने भी कहर बरपाया है. आलम ये है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है. इस बीच मौसम विभाग ने लोगों के लिए एक खुशखबरी दी है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कई राज्यों में आंधी और बारिश की संभावना जताई है.

कहा जा रहा है एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसका ही असर इन राज्यों में बारिश व आंधी के रूप में देखने को मिलेगा. तो चलिए जानते हैं कि क्या आपके राज्य में भी गर्मी से राहत मिलने वाली है या फिर गर्मी अपना वैसे ही कहर बरपायेगी.

राजधानी दिल्ली(Weather of Delhi)

सबसे पहले बात देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की करते हैं, तो बता दें कि दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी और लू का दौर जारी है, लेकिन इस बीच दिल्लीवासियों के लिए मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. यहां अगले पांच से छह दिनों तक लू चलने की कोई संभावना नहीं है. इसके साथ ही विभाग ने दिल्ली में हवा चलने और बादल छाए रहने का अनुमान भी जताया है, जिसके कारण तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जा सकती है. ऐसे में अनुमान है कि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहेगा.

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर(Effect of western disturbance)

मौसम विभाग के अनुसार, पहले से ही पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत में अपना प्रभाव दिखा रहा है. वहीं 18 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिसके कारण कई राज्यों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. ऐसे में आने वाले दिनों में आप सभी को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.

ये भी पढ़ें: मानसून 2022: जानें इस साल किस महीने होगी कितनी बारिश, किसानों को कब होगा फायदा और नुकसान

इन राज्यों में बारिश और आंधी का अलर्ट(Rain and thunderstorm alert in these states)

दिल्ली के अलावा हरियाणा और उत्तर पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी की संभावना है. इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा के उत्तरी हिस्सों के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराइकल में 14 अप्रैल तक जबकि असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 14 से 17 अप्रैल के बीच भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

वहीं इसके साथ ही गुजरात, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में गर्मी का प्रकोप गुरुवार से कुछ हद तक कम होगा.

English Summary: Weather: Thunderstorm accompanied by rain in many states due to the effect of western disturbances, Meteorological Department alert issued Published on: 14 April 2022, 10:49 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News