1. Home
  2. मौसम

Monsoon Update: दिल्ली में समय से पहले मानसून की दस्तक, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

देशभर के कई राज्यों में हीटवेब का कहर जारी है. तो वही कई राज्यों में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. इस बीच मौसम विभाग ने समय से पहले राजधानी दिल्ली में मानसून के आने की भविष्यवाणी कर दी है. ऐसे में आइये जानतें है आज के मौसम का हाल.

अनामिका प्रीतम
मौसम की जानकारी
मौसम की जानकारी

देशभर के कई राज्यों में भीषण गर्मी और लू (Heatwave) का कहर जारी है. आलम ये है कि अस्पतालों में भी लू लगने के कारण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने लगी है. ऐसे में लोगों को घर से बाहर निकलने में भी डर लगने लगा है. तो वहीँ कई राज्य ऐसे भी हैं जहां भारी बारिश ने ताबाही मचा रखी है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने मानसून (Monsoon) को लेकर भविष्यवाणी (IMD prediction) की है. तो चलिए विस्तार से पढ़ते है देशभर के मौसम का क्या है हाल(Mausam ka haal)...

मानसून को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी

उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत सहित राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली बीते लगभग डेढ़ महीने से भीषण गर्मी से जुझ रहा है. इस बीच मौसम विभाग (weather update) ने राहत भरी खबर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार दक्षिण पश्चिम मानसून (south west monsoon) तेजी से आगे बढ़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर मानसून (Pre-monsoon) की यही रफ्तार बनी रही तो इस बार राजधानी दिल्ली में मानसून (Delhi Monsoon) के बादल वक्त से पहले बरस सकते हैं.

दरअसल, मौसम विभाग के मुताबिक, अब तक दक्षिण पश्चिम मानसून अंदमान सागर के ज्यादातर हिस्से, अंदमान व निकोबार द्वीप समूह और बंगाल की खाड़ी के लगभग हर हिस्से तक पहुंच गया हैं. यही वजह है कि इन इलाकों में इन दिनों भारी बारिश (Heavy rain) देखने को मिल रही है. आमतौर पर इन हिस्सों में 22 मई तक मानसून दस्तक देता है. इन स्थितियों को देखकर मौसम विभाग अनुमान लगा रहा है दक्षिण भारत, उत्तर पूर्वी भारत और भारत के पश्चिमी तटों तक मानसून समय से पहले दस्तक दे सकता है.

केरल में भारी बारिश का रेड अलर्ट (Red alert for heavy rain in Kerala)

केरल में मानसून (Monsoon in kerala) से पहले ही भारी बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग ने राज्य के चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) ने भूस्खलन और बाढ़ (landslides and floods) जैसी समस्याओं से निपटने के लिए अधिकारियों को तैयार रहने के लिए निर्देश जारी कर दिया हैं. केरल में मानसून के 27 मई तक पहुंचने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:Weather:मानसून का आगमन, कहीं आंधी-बारिश तो कहीं लू का कहर, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट (Heatwave alert Update)

राजधानी दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में तापमान 45 डिग्री (Delhi temperature) के आसपास पहुंचने की संभावना हैं. इस बीच मौसम विभाग ने राजस्थान, दक्षिण पंजाब, दक्षिण हरियाणा और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में 19 से 20 मई तक हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही ओडिशा में 22 मई को लू की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही विदर्भ में 19 से 21 मई के बीच लू की संभावना विभाग द्वारा जारी की गई हैं.

असम बाढ़ से बेहाल (Assam Flood Update)

असम (assam flood) में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. असम के 27 जिलों में करीब 6 लाख लोग मूसलाधार बारिश और बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. कई गांवों में भूस्खलन के कारण सड़कों को काफी नुकसान हुआ है. इसमें अब तक 9 लोगों की मौत होने की खबर है.

English Summary: Monsoon Update: Premature monsoon knock in Delhi, heavy rain alert in many states Published on: 19 May 2022, 10:50 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News