महत्मा गांधी ने कहा था कि असली भारत गांव में बसता है और गांव के विकास से ही भारत का विकास होगा. सभी जानते है कि अधिकतर आबादी छोटे शहरों या गांव-मोहल्लों में बसती है. कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से बहुत से लोगों की नौकरी चली गई है, जिससे उनकी आय होना भी बंद हो गया.
कई प्रवासी शहरों को छोड़कर अपने गांव चले गए हैं, तो कई आज भी बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, लेकिन आज हम अपने इस लेख के जरिए गांव में रहने वाले लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.
दरअसल, आज हम अपने इस लेख में कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Idea) लेकर आए हैं, जिन्हें शुरू करके गांव में रहने वाले लोग अपना और परिवार का भरण-पोषण आसानी से कर सकते हैं. तो चलिए आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बताते हैं, जो छोटे शहरों और गांवों में कमाई का एक बेहतर जारिया है.
किराना स्टोर (Grocery Store)
गांव व छोटे शहरों में किराना स्टोर शुरू कर आसानी से अच्छी कमाई की जा सकती है. वैसे भी कोरोना काल में लोग शहरों की भीड़-भाड़ से बचना चाहते हैं. ऐसे में अगर आप अच्छी सेवा और अच्छा प्रोडक्ट ऑफर करते हैं, तो आपकी अच्छी कमाई होगी. अगर मुमकिन हो, तो आप अपनी दुकान पर दूध, अंडा, ब्रेड और फल-सब्जियां भी रख सकते हैं.
फूलों की खेती (Flower Farming)
अगर आप गांव के निवासी हैं और कृषि योग्य भूमि है, तो आप फूलों की खेती कर सकते हैं. बता दें कि मौजूदा वक्त में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में फूलों की खेती से मोटी कमाई की जा रही है. इसका खूब सारा निर्यात भी हो रहा है. हालांकि, आपको फूलों की अच्छी कीमत पाने के लिए उसे शहरों में बेचने की आवश्यकता होगी.
पॉल्ट्री फार्म या मछली पालन (Poultry Farm Or Fish Farming)
गांवों में पॉल्ट्री फार्म और मछली पालन कमाई का एक बेहतर जरिया बन सकता है. हालांकि, कोरोना काल में इस तरह की अफवाहें फैल गई थीं कि चिकन से कोरोना वायरस फैल रहा है. मगर सरकार ने इस खबर को गलत करार कर दिया था. अगर आप इस बिजनेस (Business Idea) की शुरुआत करते हैं, तो कम समय और लागत में अच्छा रिटर्न पाया जा सकता है. बशर्ते बीमारियों से भी बचाव होगा.
ट्यूशन क्लास (Tuition Class)
मौजूदा वक्त में कोरोना वायरस की वजह से स्कूल बंद हैं, तो ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई का चलन काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. हालांकि, ऑनलाइन पढ़ाई का अच्छा अनुभव नहीं मिल पाता है, लेकिन आप अपने गांव या शहर में रहने वाले कुछ ऐसे बच्चों का चुनाव कर सकते हैं, जिन्हें प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयारी करनी है. आप उन्हें ट्यूशन देकर कमाई कर सकते हैं. ध्यान रहे कि आपकी खुद की किसी न किसी विषय में दक्षता होनी चाहिए, जिसे आप अच्छी तरह पढ़ा सकत हो.
कपड़ों की दुकान (Clothing Store)
सबसे अधिक बिजनेस खाने-पीने और कपड़ों के कामयाब होते हैं. अधिकतर लोग खाने पीने और कपड़ों पर खूब खर्चा करते हैं. ऐसे में आप अपने गांव या शहर में डिजाइनर और स्टाइलिश कपड़ो की दुकान खोल सकते हैं. इससे आपको अच्छा मुनाफा भी होगा. बशर्ते आपको इस बिजनेस को अच्छी तरह मैनेज करना आना चाहिए.
उपयुक्त बिजनेस आइडिया को अपनाकर गांव के लोग अच्छा कासा पैसा कमा सकते हैं. ये 5 बिजनेस आइडिया उनके लिए आय का बेहतर जरिया बन सकते हैं. आप लोग बहुत कम लागत में इन बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.
Share your comments