1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Swadeshi Business Ideas: आत्मनिर्भर बनने के लिए करें ये 6 स्वदेशी बिज़नेस और कमाएं लाखों रुपए

अगर आप खुद का बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो ऐसे में स्वदेशी बिजनेस आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है...

कंचन मौर्य
Swadeshi Business Ideas
Swadeshi Business Ideas

आज के समय में जितना खुद को आत्मनिर्भर बनाना जरूरी है, उतना ही देश को आत्मनिर्भर बनाना जरूरी है और इस सबके लिए जरूरी है कि देश में अधिकतर लोग स्वदेशी बिजनेस (Swadeshi Business Ideas) अपनाए. इससे लोग व देश, दोनों ही आत्मनिर्भर के पथ पर अग्रसर होंगे. हालांकि, भारत सरकार इस पर लगातार कार्य कर रही है.

अगर आप भी कोई नया बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो क्यों ना स्वदेशी बिजनेस (Swadeshi Business Ideas) ही शुरू कर लिया जाए. इस तरह आप और देश, दोनों ही आत्मनिर्भर बन पाएंगे. मगर सबसे पहले जान लें कि स्वदेशी बिजनेस (Swadeshi Business Ideas) क्या होता है?

क्या है स्वदेशी बिजनेस (What is Swadeshi Business)

जब हम अपने ही देश में किसी उत्पाद की मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करते हैं. यानि उत्पाद को अपने देश में बनाया और बेचना, स्वदेशी बिजनेस (Swadeshi Business Ideas) कहलाता है. आधुनिक समय में देश की कई स्वदेशी कंपनियां उत्पादों का निर्माण कर रही हैं और अच्छा मुनाफ़ा भी कमा रही हैं. अगर आप भी स्वदेशी उत्पाद बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ स्वदेशी बिजनेस आइडिया (Swadeshi Business Ideas) लेकर आए हैं. बता दें कि इस समय देश में स्वदेशी उत्पादों (Swadeshi Business Ideas) की मांग तेजी से बढ़ रही है.

फ्रूट जैम और जूस बनाने का बिजनेस (Fruit jam and juice making business)

आप स्वदेशी बिजनेस (Swadeshi Business Ideas) से जुड़ना चाहते हैं, तो फलों से जैम और जूस बनाने का काम शुरू कर सकते हैं. मौजूदा वक्त में इस बिजनेस से कई कंपनियां बहुत अच्छा पैसा कमा रही हैं. जैसे पतंजलि, इंडाना, प्रिय, रसना, फ्रूटी आदि. ऐसे में आप भी फलों से जैम और जूस बनाकर पैसा कमा सकते हैं. इस बिजनेस से लाखों रुपए की कमाई आसानी से कमा सकते हैं.

स्वदेशी टूथपेस्ट बनाने का बिजनेस (Indigenous toothpaste making business)

अगर आपको आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का अच्छा ज्ञान है, तो आप स्वेदशी टूथपेस्ट बनाने का बिजनेस (Toothpaste Making Business) कर सकते हैं. मौजूदा वक्त में कई लोग आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बने टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसलिए इसकी मांग काफी बढ़ गई है. अगर आप इस बिजनेस की शुरुआत करते हैं, तो इससे लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं. बता दें कि देश में कई स्वदेशी कंपनियां जैसे, पतंजलि, डाबर, विक्को, विको बज्रादंती आदि टूथपेस्ट बनाने का काम करती हैं. ऐसे  में आप भी स्वदेशी टूथपेस्ट बनाने का काम कर सकते हैं.

गौ मूत्र से बनने वाले उत्पाद का बिजनेस (Cow Urine Product Business)

शायद काफी कम लोग जानते हैं कि गाय का मूत्र कितना उपयोगी है. आप इससे एक अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके द्वारा आप अर्क, नहाने का साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, शैम्पू, फिनाइल आदि उत्पाद बना सकते हैं. बता दें कि गाय के मूत्र से बनाए जाने वाले सभी उत्पाद शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. ऐसे में यह एक बहुत ही अच्छा स्वदेशी बिजनेस (Swadeshi Business Ideas) करने का विकल्प है, जिसको आप घर से भी आसानी से शुरू कर सकते हैं. 

गाय के दूध से बने उत्पाद का बिजनेस (Cow's milk product business)

मौजूदा समय में ऐसी ऐसी कंपनियां हैं, जो कि गाय के दूध से कई उत्पाद का निर्माण कर रही हैं. इससे उन्हें लाखों-करोड़ों का मुनाफा भी हो रहा है, इसलिए आप भी अपने देश में गाय के दूध से घी, मक्खन, बटर, दही, मिल्क मेड और चॉकलेट बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. बता दें कि हमेशा इन सभी उत्पादों की डिमांड बनी रहती है. आप गाय के दूध से इन्हें आसानी से बना सकते हैं. इससे आपको अच्छा मुनाफ़ा भी होगा. आप गाय के दूध से बने उत्पाद का बिजनेस (Cow's milk product business) शुरू करके कंपनी को एक अच्छा-सा नाम भी दे सकते हैं.

चाय और कॉफी का बिजनेस (Tea and coffee business)

हमारे देश में चाय और कॉफ़ी का बिज़नेस (Tea and coffee business) का बहुत प्रचलित है. देश में चाय उत्पादन करने वाली कई स्वदेशी कंपनियां स्थापित हैं, जिसमें टाटा भी शामिल है, तो वहीं कॉफ़ी उत्पादन में सीसीडी का नाम सबसे आगे है. इसी तरह आप भी चाय और कॉफी का स्वदेशी बिजनेस शुरू कर सकते हैं. हालांकि, इस स्वदेशी बिज़नेस (Swadeshi Business Ideas) को शुरू करने के लिए बैंक से लोन लेना पड़ेगा, लेकिन यह बिजनेस समय के साथ आगे बढ़कर अच्छा मुनाफ़ा देगा.

कपड़ों का बिजनेस (Clothing business)

आप स्वदेशी बिजनेस (Swadeshi Business Ideas) से जुड़ना चाहते हैं, तो खुद का एक ब्रैंड रजिस्टर करके कपड़ों का बिजनेस  (Clothing business) शुरू कर सकते हैं. इस तरह आप अपने द्वारा बनाए जाने वाले कपड़ों के बिजनेस को दुनियाभर में फैला सकते हैं. इससे आपको और देश को एक नई पहचान मिलेगी.

English Summary: swadeshi business ideas for village and city people Published on: 22 September 2021, 12:28 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News