जवाब: क्या आपके मन में कभी यह प्रश्न उठा है कि दुनिया का सबसे बड़ा पौधा कौन सा है? यह कहां है? यह सवाल जितना सरल दिख रहा है इसका जवाब उतना ही मुश्किल रहा है लेकिन मनुष्य ने इस मुश्किल जवाब को भी खोज डाला है.
समुद्र के भीतर है दुनिया का सबसे बड़ा पौधा
यह पौधा जमीन पर नहीं बल्कि समंदर के अंदर है. इसकी लंबाई चौड़ाई यानी क्षेत्रफल इतना है कि छोटे-छोटे कई शहर इसमें समा सकते हैं. यूं तो आपने अपने घर आंगन में, बगीचों में, अपने शहर में, देश में या दुनिया में तरह-तरह के पेड़-पौधे और बेले देखी होंगी.
आपने यह भी देखा होगा कि कुछ पेड़ तो इतने विशाल हो जाते हैं कि इनकी जड़ें कई किलोमीटर तक फैल जाती हैं लेकिन दुनिया में एक पौधा ऐसा भी है जिसका आकार आपकी उम्मीद से कई गुना ज्यादा बड़ा है.
ऑस्ट्रेलिया में है दुनिया का सबसे बड़ा पौधा
यह तो हम जानते ही हैं कि पेड़-पौधे निर्जीव नहीं होते. इनमें भी जीवन होता है और ऐसे ही एक जीवंत पौधे की खोज वैज्ञानिकों ने ऑस्ट्रेलिया के समुद्र के पानी में की है .इस पौधे का नाम है पोसिडोनिया ऑस्ट्रेलिस. बड़े आश्चर्य की बात है कि यह जलीय पौधा समुद्र के भीतर ही लगभग 200 किलोमीटर का एरिया कवर कर चुका है.
कैसा दिखता है ये पौधा
सीएनएन द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार यह पौधा शार्क बे एरिया ऑस्ट्रेलिया में मिला है. शार्क बे विश्व धरोहरों में शामिल एक विशाल खाड़ी है, जहां का समुद्री जीवन वैज्ञानिकों और पर्यटकों को खासा आकर्षक लगता है. लगभग 4500 वर्ष पुराना यह पौधा न्यूयॉर्क के मेनहट्टन क्षेत्र से तीन गुना बड़ा है.
विज्ञापनइसकी गहराई से जांच की तो पता चला सिर्फ यह सिर्फ एक बीज से बना हुआ पौधा है. यह पौधा एक तरह से समुद्री घास है और इसे इतना महत्वपूर्ण माना गया है कि इसे विश्व धरोहर स्थल के रूप में सुरक्षित किया गया है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Crop Advisory: खरीफ फसल की बुवाई से पहले मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
पृथ्वी पर अब तक का सबसे बड़ा पौधा
लगातार हो रहे शोध के अनुसार यह धरती पर अब तक का सबसे बड़ा पौधा है. यह पौधा विभिन्न प्रकार की परिस्थितियों से अनुकूल स्थापित करते हुए बढ़ा है. इसने अलग-अलग समुद्री तापमान और विषमताओं को झेला है और इसीलिए यह इतनी लंबाई हासिल कर पाया है.
क्या आप जानना चाहते हैं कि इससे पहले सबसे लंबा पौधा किसे कहा जाता था? इससे पहले अमेरिका के उताह स्टेट में पेंडो नामक पौधा धरती का सबसे बड़ा पौधा माना जाता था.
Share your comments