1. Home
  2. विविध

Mango: बाजार में बिकने वाला आम केमिकल युक्त है या नहीं, इस 3 बेहतरीन टिप्स से जानें....

इन दिनों बाजार में सबसे ज्यादा आम बिक रहे हैं. इसमें केमिकल युक्त आम भी मौजूद हैं. ऐसे में आपके मन में भी सवाल होगा कि कैसे पहचानें कि कौन सा आम केमिकल से पकाया गया है और कौन सा नहीं? आज इन्हीं सवालों का जवाब कृषि जागरण इस लेख में देने जा रहा है.

अनामिका प्रीतम
How to identify chemical mangoes
How to identify chemical mangoes

फलों के राजा कहे जाने वाले आम का सीजन चल रहा है. ऐसे में बाजार में कई तरह के आम इन दिनों बिक रहे हैं. ज्यादातर लोगों को आम खाना पसंद भी है. यही वजह है कि बाजार में केमिकल से पके हुए आम भी काफी ज्यादा बिकते हैं, लेकिन केमिकल से पक्के आम सेहत के लिए बहुत ही नुकसानदायक होते हैं. ऐसे में आइए इस लेख में जानते हैं कि कैसे केमिकल से पके हुए आमों की पहचान आप कर सकते हैं. 

केमिकल युक्त आमों की पहचान कैसे करें?

ऐसे कई तरीके हैं, जिनसे आप आर्टिफिशिअल या केमिकल रूप से पके आमों की पहचान आसानी से कर सकते हैं. इनमें से निम्नलिखित तरीके नीचे दिए गए हैं...

रंगों से पहचानें

केमिकल से पकाए गए आमों में आपको कुछ हिस्सों में पीलापन और कुछ हिस्सों में हरापन नजर आयेगा. यानी कहने का मतलब ये है कि आपको आम बराबर मात्रा में पके हुए नजर नहीं आएंगे. वहीं प्राकृतिक रूप से पके हुए आमों में हरे और पीले रंग का मिश्रण एक साथ नजर आता है.

ये भी पढ़ें: आम के प्रमुख कीट, रोग और रोकथाम

बाल्टी यानी बकेट टेस्ट

एक बाल्टी पानी में आमों को डालें. इसके बाद देखें कि पानी में कौन सा आम तैर रहा है और कौन सा आम डूब गया है. अगर आम पानी में तैरते नजर आ रहे हैं, तो समझ जाएं कि उन्हें पकाने के लिए किसी रसायन का उपयोग किया गया है. वहीं जो आम पानी में डूबे नजर आ रहे होंगे, उन्हें प्राकृतिक तरीके से पकाया गया है.

आम रसदार है या नहीं

प्राकृतिक तरह से पके हुए आम, केमिकल से पकाए गए आमों (Chemically Ripened Fruits) की तुलना में ज्यादा रसदार होंगे.

खाने में होती है जलन

केमिकल डालकर पकाए गए आमों को खाने से मुंह में हल्की जलन महसूस होती है. कई बार आर्टिफिशिअल तरीके से पकाए गए आमों को खाने से लोगों को पेट दर्द, दस्त और गले में जलन का भी एहसास होता है.

ऐसे में अगर आपको भी बाजार में कोई दुकानदार केमिकल से पकाए गए आमों को बेचते हुए नजर आता हैं तो आप इसकी सूचना व्हाट्सएप के माध्यम से फूड सिक्योरिटी विभाग (Food Security Department) को दे सकते हैं.

Food Security Department WhatsApp Number- 9444042322

English Summary: How to identify chemical mangoes Published on: 07 June 2022, 11:56 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News