1. Home
  2. विविध

Unlucky Plant: घर के बाहर करें ये पेड़-पौधे, वरना सेहत के साथ तरक्की में भी आएगी रुकावट

अगर आप भी हमेशा बीमार रहते हैं या फिर आपकी तरक्की में हमेशा कुछ न कुछ रूकावट बनी रहती है, तो कहीं आपके घर के अंदर या आस-पास यह पेड़-पौधें तो नहीं लगे हैं.

लोकेश निरवाल
पेड़-पौधे
वास्तु शास्त्र के अनुसार पौधे

आज भी हमारे घरों में वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) को माना जाता है. कहते हैं कि अगर आपके लिए घर में कुछ ऐसी वस्तु है, जो वास्तु शास्त्र के अनुकूल रखी गई है और उसे शास्त्र के अनुसार उस स्थान पर नहीं होना चाहिए. आपको बता दें कि घर के कमरे में जैसे कि- बाथरूम, गार्डन, रसोई और स्टडी रूम जैसी जगहों के बारे में वास्तु शास्त्र में बताया गया है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर इन सभी जगहों पर गलत वस्तु या गलत दिशा में पौधों व पेड़ों को रखते हो. तो उन जगहों से सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा (positive and negative energy) का संचार होता रहता है. इसलिए आपको अपने घर में प्लांट्स को रखते हुए बेहद सावधानियां बरतनी चाहिए.

तो आइए इस लेख में वास्तु शास्त्र के अनुसार पौधे से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में जानते हैं...

सेहत पर बुरा प्रभाव (bad effect on health)

  • अपने घर या घर के आस-पास पेड़-पौधों को लगाते समय वास्तुशास्त्र के नियमों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है, अन्य़था आपको सम्मान, धन, रिश्ते और सेहत से जुड़ी हानी का सामना करना पड़ सकता है.
  • जैसे की आप सब लोग जानते हैं कि हिंदू धर्म में बरगद और पीपल के पेड़ को बहुत ही शुभ माना जाता है, लेकिन अगर आप इनके पेड़ों को अपने घर में लगाते हैं, तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक इस तरह के पेड़ों को मंदिर व सार्वजनिक स्थानों पर ही लगाना चाहिए.
  • अगर आप घर के एकदम सामने या घर के बीचों बीच कोई पेड़ या पौधों को लगाते हैं, तो इसे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. इससे आपके जीवन पर ढेरों परेशानियां आ जाती है. इसलिए कभी भी घर के बीच व घर का समक्ष पेड़ या पौधे को न लगाएं.

यह भी पढ़ेः वास्तु शास्त्र में इन 6 पौधों को घर में लगाना है अशुभ, लाते हैं नकरात्मक ऊर्जा के साथ कंगाली

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार,  आम का पेड़, जामुन का पेड़,केले का पेड़, दूधिया पेड़ जैसे कि महुआ, कांटेदार पेड़ और पीपल के पेड़ जैसे कि बबूल और बेर आदि पेड़ों को कभी भी घर के सामने या घर के अंदर न लगाएं.
  • वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में कभी भी ऐसे पेड़ों को न लगाएं. जिन पेड़ों से दूध निकलता हो. क्योंकि ऐसे पेड़ों के घर में होने से घर के किसी न किसी सदस्यों का स्वास्थ्य हमेशा बिगड़ता रहेगा. ऐसे में आपका पूरा धन और समय अस्पताल मेंजानेंगा.
  • ठीक इसी प्रकार से घर में कभी भी कांटेदार पेड़ व पौधों को न लगाएं. यह पेड़ घर में होने से लोगों की तरक्की नहीं होती है. उनकी तरक्की में हमेशा कुछ न कुछ रुकावट आती ही रहती हैं.
English Summary: Plant these trees outside the house, otherwise there will be a hindrance in progress along with health Published on: 11 March 2022, 03:07 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News