1. Home
  2. विविध

वास्तु शास्त्र में छिपा है मनी प्लांट और दूध के इस उपाय का अद्भुत लाभ

वास्तु के हिसाब से कई पौधे ऐसे हैं, जिन्हें घर में लगाने से मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा बरसती है. कई पौधे घर की नकारात्मकता को दूर कर घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचालन करते हैं. ऐसे ही एक कई पौधों के बारे में वास्तु शास्त्र में बताया गया है. वास्तु के अनुसार मनी प्लांट (Money Plant) के कई फायदों (Money Plant benefits) के बारे में बता है.

प्राची वत्स
Money Plant Benefits
Money Plant Benefits

भारतीय संस्कृति में वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) का अपना अलग महत्व है.  हम अक्सर किसी काम को करने से पहले यह ध्यान में रखते हैं कि यह वास्तु शास्त्र के हिसाब से है या नहीं. आपने देखा या सुना होगा कि लोग अपने घरों को भी वास्तु के अनुसार बनवाते हैं.

ऐसे में घर के अन्दर की चीजें क्या और कैसी होनी चाहिए इस भी पूरा ध्यान रखा जाता है. ऐसे में कई पौधे ऐसे हैं, जिसको हम वास्तु के हिसाब से सही मानते हैं और अपने घरों में भी इसको लगाते हैं, ताकि ग्रह नक्षत्र सही हैं. हालांकि विज्ञान इन चीजों को नहीं मानती लेकिन वास्तु शास्त्र पर लोगों का भरोसा अटूट है.

वास्तु के हिसाब से कई पौधे ऐसे हैं, जिन्हें घर में लगाने से मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा बरसती है. कई पौधे घर की नकारात्मकता को दूर कर घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचालन करते हैं. ऐसे ही एक कई पौधों के बारे में वास्तु शास्त्र में बताया गया है. वास्तु के अनुसार मनी प्लांट (Money Plant) के कई फायदों (Money Plant benefits) के बारे में बता है. मनी प्लांट (Money Plant) घरों में सकारात्मकता लाने वाला पौधा बताया गया है. साथ ही, इस प्लांट को लेकर मान्यता है कि इसे घर में लगाने से पैसों की तंगी नहीं रहती है, जिसको लेकर लोग अधिक से अधिक अपने घरों में मनी प्लान्ट्स (Money Plant) लगाते हैं. तो आइये जानते हैं कि वास्तु में और किन-किन चीजों का वर्णन किया गया है. मनी प्लांट (Money Plant) को लेकर ऐसी रखना है कि इसे घर में लगाने से धन की कोई कमी नहीं होती है. ऐसा माना जाता है कि जैसे-जैसे इसकी पत्तियां ऊपर की और चढ़ती हैं, वैसे ही घर में धन की वर्षा होने लगती है.

साथ ही यह भी माना जाता है कि मनी प्लांट लगाने से परिवार के लोगों की किस्मत बदलने लगती है. घर में मनी प्लांट (Money Plant) लगाने के साथ-साथ अगर आप इन उपाय को भी करते हैं तो व्यक्ति की किस्मत जरुर बदल सकती है. अगर आपको भी अपनी किस्मत बदलनी है, तो आप भी इस उपाय को आजमा सकते हैं. तो आइये जानते हैं क्या है किस्मत बदलने वाले उपाय

वास्तु के अनुसार मनी प्लांट का महत्व (Importance of money plant according to vastu)

हिन्दू संस्कृति में ऐसा माना जाता है कि मां लक्ष्मी को दूध और दूध से बनी चीजें बेहद प्रिय हैं. इसलिए मां लक्ष्मी को दूध से बनी चीजें ही भोग लगाई जाती है. ऐसे में अगर आप मनी प्लांट में पानी देते समय कुछ बूंदे दूध की डाल देंगे, तो किस्मत बदलने में जरा भी देर नहीं लगेगी. साथ ही, मां लक्ष्मी आप पर मेहरबान हो जाएगी, और आप पर माँ लक्ष्मी और धन की कृपा हमेसा मनी प्लांट में पानी के साथ 1-2 बूंद दूध नहीं डालते हैं.

मनी प्लांट (Money Plant) में दूध डालते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे की अधिक मात्रा में दूध मनी प्लांट में नहीं डालें. कच्चे दूध की कुछ बूंदों को पानी में मिलाकर फिर मनी प्लांट में डालना है. इससे पौधे का ग्रोथ अच्छा होगा.

इसके साथ ही मनी प्लांट (Money Plant) को किस दिशा में रखा जाए इस बात का भी ध्यान रखा होगा. वास्तु शास्त्र के हिसाब से मनुष्य के दशा को बदलने के लिए सही दिशा की भूमिका हमेशा होती है. इसलिए इस बात का भी ध्यान रखें कि मनी प्लांट का पौधा सही दिशा में लगाया गया है या नहीं. वास्तु के अनुसार मनी प्लांट को सही दिशा में लगाने पर ही शुभ फलदायी होता है. बता दें कि घर के पूर्व-दक्षिण दिशा में रखना उचित माना जाता है.

ऐसा माना जाता है कि घर की इस दिशा में मनी प्लांट (Money Plant) लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और आपको तरक्की भी होती है. अक्सर लोग घरों से बाहर निकलते वक़्त लोग मनी प्लांट (Money Plant) को देख कर निकलना शुभ मानते हैं. वहीं अगर आप अपने आर्थिक स्थिति में सुधार चाहते हैं तो उसके लिए आपको साउथ ईस्ट जोन में रखना शुभ होगा.

मनी प्लांट लगाने के फायदे (Money Plant Benefits)

धन और समृद्धि की प्राप्ति (Attainment of wealth and Prosperity)

मनी प्लांट (Money Plant) अक्सर लोग इसलिए भी लगाते हैं, ताकि घरों को हरा भरा और वास्तु के अनुकूल बना सकें. अब आप सोच रहे होंगे वास्तु के अनुकूल कैसे. आपको बता दूं वास्तु के हिसाब से मनी प्लांट किस घर में रहता है, वहां धन की वर्षा होती है.

शुक्र ग्रह रहता है मजबूत (Venus remains strong)

मनी प्लान को घर में सही दिशा में रखने से शुक्र ग्रह महबूत बना रहता है. अगर आप भी अपने शुक्र ग्रह को मजबूत रखना चाहते हैं, तो मनी प्लांट को पूर्व-दक्षिण दिशा में रखें तभी आपको इसका लाभ मिल सकेगा.

मनी प्लांट को सही जगह लगाने से होगा लाभ (Putting money plant in the right place will benefit)

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट का पौधा धन वृद्धि में सहायक होता है. इसलिए इसे हमेशा घर के भीतर लगाना चाहिए. और यह ध्यान रखना चाहिए की मनी प्लांट (Money Plant) का पत्ता कभी भी जमीन को ना छुए. यह आपके लिए अशुभ साबित हो सकता है. मनी प्लांट इंडोर प्लांट है तो इसे आराम से छांव में रखें तो बढ़ने दें.  

English Summary: Money plant benefits, According to Vastu Shastra, why is the money plant so special Published on: 02 March 2022, 05:18 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News