1. Home
  2. विविध

Electric scooter 2022: हीरो का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कब होगा लांच

अगर आप भी इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाना पसंद करते है, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल हीरो बहुत ही जल्द अपने ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर VIDA को लॉन्च करने वाला है. पहले कंपनी इसे 1 जुलाई 2022 को लॉन्च करने वाली थी लेकिन अब कंपनी इसे कुछ महीनों के बाद पेश करेंगी.

लोकेश निरवाल
Electric scooter 2022
Electric scooter 2022

इन दिनों देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ती जा रही है. भारत सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ लोगों को प्रोत्साहित कर रही है. आपको बता दें कि हाल ही में दिल्ली सरकार ने दिल्ली की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसों (Electric buses) की मंजूरी दी है क्योंकि यह वाहन पर्यावरण के लिए उत्तम है.

इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों में पेट्रोल-डीजल के वाहनों (petrol-diesel vehicles) की तुलना में कम लागत लगती है. इसी क्रम में भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर VIDA  का ऐलान किया था. जिसे कंपनी अगले महीने यानी 1 जुलाई 2022 को लॉन्च करने वाली थी. लेकिन कंपनी ने अब इसकी लॉन्चिंग को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर VIDA को कुछ महीनों के बाद बाजार में पेश किया जाएगा. 

इस दिन होगा लॉन्च

इलेक्ट्रिक स्कूटर VIDA (Electric Scooter VIDA) की लॉन्च को लेकर कंपनी का कहना है कि, अब 1 जुलाई 2022 के बजाय नया हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric scooter) को त्योहारों के सीजन में (festive season) यानी सितंबर-नवंबर 2022 में पेश होगा. त्योहारों के सीजन में लोगों को इस स्कूटर पर बेहतरीन ऑफर के साथ दिया जाएगा. कंपनी का यह भी कहना है कि, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों के लिए बेहतर और किफायती साबित होगा.  

देरी का मुख्य कारण

इलेक्ट्रिक स्कूटर VIDA की देरी को लेकर इमेजिंग मोबिलिटी बिजनेस यूनिट (ईएमबीयू) के प्रमुख स्वदेश श्रीवास्तव का कहना है कि, हम आपने सभी ग्राहकों के लिए बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर लाना चाहते है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, बाजार में दिन प्रतिदिन इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग को देखते हुए सप्लाई चेन सबसे बड़ा मुद्दा है. कंपनी ने कहा कि, हम थोड़ी देरी कर सकते है. लेकिन ग्राहकों की डिलिवरी को लेकर उन्हें हम चिंता में नहीं डाल सकते है. इसलिए कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर VIDA को जुलाई की बजाय त्योहारों के सीजन में पेश किया जाएगा.

4 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे

एक आकडें के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने मई 2022 में लगभग 486704 टू-व्हीलर वाहनों को बेचा और वहीं पिछले महीने में कंपनी ने करीब 452246 बाइक और 34458 स्कूटर बेचे थे. इसके अलावा अप्रैल-मई महीने में कंपनी ने लगभग 20328 मोटरसाइकिलों का भी एक्सपोर्ट किया था. 

English Summary: Hero's first electric scooter Electric scooter 2022 Published on: 03 June 2022, 05:49 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News