1. Home
  2. विविध

Breakfast में बनाएं हेल्दी लौकी का चीला

हमारी सेहत के लिए लौकी बहुत फायदेमंद होती है. इसका सेवन वजन कम किया जाता है, तो वहीं शरीर को कई अन्य फायदे भी होते हैं. ऐसे में अगर आप लौकी से बनी कोई भी चीज खाते हैं, तो यह आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होगा.

कंचन मौर्य
Gourd Chila
Gourd Chila

हमारी सेहत के लिए लौकी बहुत फायदेमंद होती है. इसका सेवन वजन कम किया जाता है, तो वहीं शरीर को कई अन्य फायदे भी होते हैं. ऐसे में अगर आप लौकी से बनी कोई भी चीज खाते हैं, तो यह आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होगा. 

आप सुबह के नाश्ते (Breakfast) में लौकी का चीला ट्राइ कर सकते हैं. सुबह के नाश्ते में चीला सबसे आसानी से बन जाता है और हेल्दी भी होता है. आइए आज आपको नाश्ते में लौकी का चीला (Lauki Ka Chila Recipe) बनाने की विधि बताते हैं.

लौकी का चीला बनाने की सामग्री (Ingredients for making Lauki Chila)

  • लौकी (Bottle Gourd)

  • हरी मिर्च (Green Chilli)

  • सूजी (Semolina)

  • बेसन (Gram Flour)

  • नमक (Salt)

  • गर्म मसाला (Garam Masala)

  • लाल मिर्च पाउडर (Red Chilli Powder)

  • अजवाइन (Carrom Seeds)

  • कटा हुई हरा धनिया (Chopped Coriander)

  • तेल (Oil)

लौकी का चीला बनाने की विधि (How to make Lauki Cheela)

  • सबसे पहले लौकी को अच्छी तरह से घिस लें.

  • फिर इसमें से निकलने वाले पानी को अच्छे से निथारकर अलग कर लें.

  • अब इसमें सूजी और बेसन मिलाएं.

  • इसके साथ ही हरी मिर्च, नमक, गरम मसाला, लाल मिर्च, अजवाइन और धनिया पत्ती डाल दें.

  • फिर पानी मिलाकर बैटर तैयार करें.

  • अब तवे पर तेल डाल कर गर्म करें.

  • फिर एक चम्मच बैटर डालकर गोल आकार में फैला दें.

  • अब इसे गोल्डन ब्राउन होने तक सेक लें.

  • इसके बाद चीले के उपर थोड़ा तेल लगाएं और फिर दूसरी ओर पलट दें.

  • इस तरह दोनों तरफ से सिक जाने के बाद बाहर निकालें.

  • आप इसे सॉस या फिर चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं.

English Summary: Recipe to make Healthy Gourd Chila for Breakfast Published on: 10 June 2021, 04:21 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News