1. Home
  2. विविध

घर पर बनाएं कश्मीर की स्पेशल पूरी, हर सब्जी का स्वाद होगा दोगुना

कश्मीर को बहुत खूबसूरत कहा जाता है, वैसी ही यहां का खाना भी बहुत टेस्टी होता है. कश्मीर की एक ऐसी ही डिश है, जिसका नाम कश्मीरी पूरी है. यह पूरी स्वाद में स्वाद में बिल्कुल अलग और टेस्टी होती है. आइए आज आपको कश्मीरी पूरी बनाने की रेसिपी बताते हैं.

कंचन मौर्य
Kashmiri Puri Recipe
Kashmiri Puri Recipe

कश्मीर को बहुत खूबसूरत कहा जाता है, वैसी ही यहां का खाना भी बहुत टेस्टी होता है. कश्मीर की एक ऐसी ही डिश है, जिसका नाम कश्मीरी पूरी है. यह पूरी स्वाद में स्वाद में बिल्कुल अलग और टेस्टी होती है. आइए आज आपको कश्मीरी पूरी बनाने की रेसिपी बताते हैं.

कश्मीरी पूरी बनाने के लिए सामग्री

  • गेहूं का आटा

  • मैदा

  • मिल्क पाउडर

  • दही

  • टेबलस्पून सौंफ (भुना व दरदरा पिसा हुआ)

  • गर्म दूध

  • ड्राई यीस्ट

  • खसखस

  • शक्कर

  • थोड़े से केसर फ्लेक्स

  • नमक स्वादानुसार

  • घी

कश्मीरी पूरी बनाने की विधि

  • सबसे पहले कश्मीरी पूरी बनाने के लिए एक बाउल में यीस्ट, 1 टीस्पून शक्कर और गर्म दूध डालें.

  • फिर सभी चीजों को एक साथ 30 मिनट के लिए ढककर रख दें.

  • अब एक दूसरे बाउल में गेहूं का आटा, मैदा, शक्कर, नमक, सौंफ पाउडर और यीस्ट का घोल आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गूंध लें.

  • अब इस आटे को लगभग 10 से 15 मिनट तक गूंधते रहें, जिससे आटा नरम हो जाए.

  • इसके बाद आटे को कपड़े से ढककर 6 से 7 घंटे के लिए रख दें.

  • फिर एक बाउल में केसर, योगर्ट और खसखस मिलाकर 15 मिनट तक ढककर रख दें.

  • इसके बाद आटे की लोई लेकर पूरी बेल लें.

  • इसके ऊपर थोड़ा-सा केसर वाला मिक्स्चर फैला लें.

  • अब कड़ाही में तेल गर्म करें और पूरियों को सुनहरा होने तक तल लें.

  • इस तरह आपकी कश्मीरी पूरी बनकर तैयार हो जाएगी.

English Summary: Read the recipe for making Kashmiri Puri Published on: 04 March 2021, 05:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News