1. Home
  2. ख़बरें

सीड क्वालिटी का फसलों से क्या है संबंध, क्यों करें गुणवत्तापूर्ण बीजों का इस्तेमाल?

कृषि जागरण 23 दिसंबर से 29 दिसंबर तक जय किसान, जय विज्ञान सप्ताह मना रहा है. इस दौरान अलग-अलग विषयों पर वेबिनार द्वारा चर्चा की जा रही है. इसी सन्दर्भ में आज का वेबिनार इम्पोर्टेंस ऑफ़ सीड क्वालिटी यानि खेती में गुणवत्तापूर्ण बीजों के महत्व पर था. इस वेबिनार में चार चांद लगाने के लिए कई हस्तियां भी शामिल हुई.

रुक्मणी चौरसिया
Webinar
Webinar

कृषि जागरण (Krishi Jagran)  23 दिसंबर से 29 दिसंबर तक जय किसान, जय विज्ञान सप्ताह मना रहा है. इस दौरान अलग-अलग विषयों पर वेबिनार द्वारा चर्चा की जा रही है. इसी सन्दर्भ में आज (27 दिसंबर) का वेबिनार 'इम्पोर्टेंस ऑफ़ सीड क्वालिटी' (Importance of seed quality) यानि खेती में गुणवत्तापूर्ण बीजों के महत्व पर था. इस वेबिनार में चार चांद लगाने के लिए कई हस्तियां भी शामिल हुई.

जी हां इस वेबिनार में डॉक्टर देवेंद्र यादव, असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल ऑफ़ सीड इन इंडियन कौंसिल और एग्रीकल्चर रिसर्च- ICAR (Dr. Devendra Yadav (Assistant Director General of Seed in Indian Council and Agricultural Research- ICAR), फार्मर उमेश यादव-FPO (Farmer Umesh Yadav-FPO), डॉक्टर पी सुजाता, असोसिएट प्रोफेसर- डिपार्टमेंट ऑफ़ सीड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जयशंकर तेलंगाना स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, हैदराबाद (Dr. P. Sujatha, Associate Professor - Department of Seed Science and Technology, Jaishankar Telangana State Agriculture University, Hyderabad), डॉ विपिन जोशी, मैनेजर ऑफ़ सीड क्वालिटी इंसोरेंस एग्रोस्टोरे इंडिया- महाराष्ट्र (Dr. Vipin Joshi, Manager of Seed Quality Insurance Agrostore India- Maharashtra) और श्री गोकुलजी, बिज़नेस हेड ऑफ़ मंगलमूर्ति सीड्स- उड़ीसा (Shri Gokulji, Business Head of Mangalmurthy Seeds - Orissa) शामिल थे. 

आज के इस वेबिनार में रोचक विषयों पर चर्चा की गयी और सभी हस्तियों ने इसमें अपना-अपना विचार व्यक्त किया. बता दें कि डॉक्टर देवेंद्र यादव ने किसानों के लिए कहा कि वो अपने बीज का चुनाव वहीं से करें, जो सीड के मामले में एक रिलाएबल सोर्स (Reliable Source) हो यानी कोई जानी-मानी कंपनी हो. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इम्प्रूवेड वैरायटी वाले सीड (Improved variety seeds) ही इस्तेमाल करें और क्वालिटी सीड्स का उपयोग करें.

यह भी पढ़ें: कृषि जागरण ने आयोजित किया वेबिनार, कृषि क्षेत्र से जुड़ें छात्रों ने लिया हिस्सा

इसी चर्चा को आगे बढ़ाते हुए डॉक्टर पी सुजाता ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसान वही बीज का चुनाव करें, जो साफ हो यानि प्यूरिटी (Purity Seed) वाले बीजों का ही इस्तेमाल करें. इसी चर्चा को आगे बढ़ाते हुए इन्होंने सीड की जेनिटिक प्यूरिटी की बात की और कहा कि हाई वीगर वाला सीड का चुनाव करेंगे, तो खेत में फसल भी बेहतरीन तरह से उग पाएंगी.

डॉ विपिन जोशी के साथ-साथ अन्य स्पीकर्स ने भी सीड हेल्थ, सीड ट्रीटमेंट, नई टेक्नोलॉजी ऑफ़ सीड, क्वालटी सीड के साथ बायोलॉजिकल सीड हेल्थ और क्वालिटी (Seed Health,Seed Treatment,New Technology of Seed,Quality Seed with Biological Seed Health and Quality) को लेकर बात की. चइस र्चा में आगे डॉ. जोशी ने कहा कि सराकर अपनी तरफ से भी सीड क्वालिटी पर जोर दें,ताकि किसानों को बेहतर गुणवत्ता वाली फसल प्राप्त हो और उन्हें दोगुना मुनाफा प्राप्त हो सके.

English Summary: What is the relation of seed quality with crops, use only quality seeds Published on: 27 December 2021, 04:33 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News