1. Home
  2. ख़बरें

Red Radish: लाल मूली की खेती कर किसान कमाएं लाखों का मुनाफा, मार्किट में तेज़ी से बड़ी डिमांड

अगर आप भी सब्जियों की खेती करना चाहते हैं, तो आप लाल मूली की खेती कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. बेहतर गुणवत्ता से न केवल अधिक पैदावार होती है, बल्कि इसमें कई जरुरी गुण भी मौजूद होते हैं. यही कारण है कि किसानों को बाजार में अच्छे दाम मिलते हैं.

रुक्मणी चौरसिया
लाल मूली की खेती (Red Radish Farming) कर  बढ़ाये अपनी आमदनी
लाल मूली की खेती (Red Radish Farming) कर बढ़ाये अपनी आमदनी

अगर आप भी सब्जियों की खेती करना चाहते हैं, तो आप लाल मूली की खेती (Red Radish Farming) कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. बेहतर गुणवत्ता से न केवल अधिक पैदावार होती है, बल्कि इसमें कई जरुरी गुण भी मौजूद होते हैं. यही कारण है कि किसानों को बाजार में अच्छे दाम मिलते हैं.

लाल मूली की विशेषता (Characteristic of Red Radish)

मूली ठंडे मौसम वाली फसल है और सफेद मूली की तुलना में लाल मूली (Red Radish) में अधिक एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. जिससे इसकी मांग और कीमत दोनों बढ़ जाती है. लाल मूली की बुवाई के लिए यह समय उत्तम है. इस समय किसान लाल मूली की पूसा मृदुला किस्म की खेती कर सकते हैं. बता दें कि मूली की इस किस्म का रंग गहरा लाल होता है.

लाल मूली का बुवाई का समय (Red Radish sowing time)

मूली की इस किस्म को सितंबर से फरवरी तक लगाया जा सकता है. खास बात यह है कि Laal Muli को पूरे भारत में उगाया जा सकता है. एक हेक्टेयर में बुवाई करने से 135 क्विंटल तक उपज प्राप्त होती है.

लाल मूली की विशेषताएं (Features of red radish)

  • पूसा मृदुला मूली की जड़ें शीर्ष आकार में होती हैं.

  • इसका रंग गहरा लाल होता है.

  • यह खाने में सॉफ्ट और स्वाद में थोडा तीखा होता है.

  • इसके पत्तों का रंग गहरा होता है.

  • यह किस्म बुवाई के 20 से 25 दिन बाद तैयार हो जाती है.

यह भी पढ़ें: जैविक खेती: आधुनिक समय की मांग

लाल मूली की खेती के लिए कुछ बातों का रखें ध्यान (Keep some things in mind for the cultivation of red radish)

  • Laal Muli की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है.

  • साथ ही दोमट, बलुई मिट्टी में लाल मूली की अच्छी उपज प्राप्त की जा सकती है.

  • लाल मूली के लिए मिट्टी का पीएच मान 5 से 7.5 के बीच होना चाहिए.

  • खेत को तैयार करने के लिए सबसे पहले 8 से 10 टन गोबर और खाद को बराबर मात्रा में पूरे खेत में छिड़कें.

  • खेती के समय यह ध्यान रखें कि प्रत्येक हल के बाद ऐसा करें ताकि खेत समतल रहे.

किसानों के लिए लाभ का है यह समय (This is the time of profit for the farmers)

ऐसे में अगर किसान फसल की बुवाई का काम सही समय पर करें, तो उन्हें इसकी खेती से आसानी से अच्छा लाभ मिल सकता है. इस समय बाजार में मूली, गाजर, खीरा और पत्ता गोभी जैसी कई सब्जियां उपलब्ध हैं, लेकिन लाल मूली अभी भी बाजार में कम ही मिलती है. अगर किसान इसकी खेती करते हैं तो उन्हें सामान्य मूली की तुलना में अच्छा लाभ मिल सकता है.

English Summary: Farmers earn profit of lakhs by cultivating red radish, there is a huge demand in the market Published on: 27 December 2021, 04:42 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News