1. Home
  2. ख़बरें

बेमौसम बारिश से फसलों को होगा नुकसान, इसलिए ध्यान रखें कृषि वैज्ञानिकों की ये सलाह

बारिश का पानी खेतों के लिए जितना फायदेमंद होता है, तो वहीं इसकी ज्यादा मात्रा फसलों को बर्बाद कर देती है. हाल ही में राजधानी दिल्ली सहित देशभर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई और आगे भी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रही है. ऐ

स्वाति राव
Crop Disease
Crop Disease

बारिश का पानी खेतों के लिए जितना फायदेमंद होता है, तो वहीं इसकी ज्यादा मात्रा फसलों को बर्बाद कर देती है. हाल ही में राजधानी दिल्ली सहित देशभर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई और आगे भी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रही है. ऐसे में बेमौसम की बारिश के कई फायदे और नुकसान हैं.

इस बारिश से जहां धान की फसल को फायदा हो रहा है, तो वहीं तिलहन, दलहन, फल और सब्जियों की फसल को खासा नुकसान पहुंच रहा है. किसान भी इससे परेशान दिख रहे हैं. ऐसे में किसानों की इन समस्याओं को देखते हुए पूसा के वैज्ञानिकों ने बारिश से बचाव के लिए जरुरी एडवायजरी जारी की है.

सरसों में चेपा रोग लगने पर बचाव (Prevention Of Chepa Disease In Mustard)

बता दें कि सरसों की फसल में चेपा कीट लगने की संभावना रहती है, इसलिए फसलों को नुकसान से बचाने के लिए पूसा के वैज्ञानिकों ने बताया कि जब सरसों की फसल पर चेपा कीट का प्रकोप हो, तो फसल पर पूरी निगरानी रखनी चाहिए. इसके आलवा अधिक कीट पाए जाने पर इमिडाक्लोप्रिड़ @ 0.25 मिली प्रति लीटर पानी की दर से छिड़क देना चाहिए.

चने की फसल में छेदक कीट का प्रकोप (Infestation Of Borer Pest In Gram Crop)

वैज्ञानिकों के अनुसार,  बारिश के मौसम की वजह से चने की फसल में फली छेदक कीट का प्रकोप होने की सम्भावना बढ़ जाती है. ऐसे में किसानों को अपनी फसल पर सबसे  ज्यादा ध्यान देना चाहिए. इसके साथ ही फसल में फेरोमोन ट्रैप प्रति एकड़ खेतों में लगाएं.  इसके अलावा कीटों के नियंत्रण के लिए खेत में और उसके आसपास “टी” आकार के पक्षी पर्च स्थापित करें.

इस खबर को भी पढें - सरसों की फसल के रोग और उनका निवारण

गोभीवर्गीय फसलों में कीट का प्रकोप (Insect Outbreak In Cabbage Crops)

बारिश के चलते गोभीवर्गीय फसल में हीरा पीठ इल्ली, मटर में फली छेदक तथा टमाटर में फल छेदक जैसे कीटों का प्रकोप बढ़ता है, तो ऐसे में फसल में फेरोमोन ट्रैप प्रति एकड़ खेतों में लगाएं.   

कद्दूवर्गीय सब्जियों में कीटों का प्रकोप (Infestation Of Pests In Pumpkin Vegetables)

बारिश के मौसम में कद्दूवर्गीय सब्जियों की अगेती फसल की तैयारी करने का समय होता है. ऐसी सब्जियों के अगेती फसल के पौध तैयार करने के लिए बीजों को छोटी पालीथीन के थैलों में भरकर पॉली घरों में रखें. इस मौसम में तैयार फूलगोभी, गांठगोभी आदि की रोपाई मेड़ों पर कर सकते हैं.  

English Summary: to prevent damage to crops due to rain, agricultural scientists issued advisory Published on: 27 December 2021, 04:59 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News