1. Home
  2. ख़बरें

Electric Bicycle: हीरो ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च की 2 इलेक्ट्रिक साइकिल, जानिए इसके फीचर्स और कीमत

ग्राहकों की सुविधाओं के लिए इलेक्ट्रिक कम्पनियां नए-नए फीचर्स के साथ वाहन लॉन्च करती है. ऐसे ही एक कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक है, जिसने हाल ही में दो इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च किया है. इनके नाम माउंटेन बाइसाइकिल एफ2आई और एफ 3आई हैं. हीरो इलेक्ट्रो फर्म, हीरो साइकिल का इलेक्ट्रिक डिविजन है.

स्वाति राव
Electric Bicycle
Electric Bicycle

ग्राहकों की सुविधाओं के लिए इलेक्ट्रिक कम्पनियां नए-नए फीचर्स के साथ वाहन लॉन्च करती है. ऐसे  ही एक कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक है, जिसने हाल ही में दो इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च किया है. इनके नाम माउंटेन बाइसाइकिल एफ2आई और एफ 3आई हैं. हीरो इलेक्ट्रो फर्म, हीरो साइकिल का इलेक्ट्रिक डिविजन है.

इन बाइक्स को खासतौर से आरामदायक सफर के लिए तैयार किया गया है, जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होंगी. इसके साथ ही कंपनी इन प्रोडक्ट से युवाओं को आकर्षित करना चाहती है.

बता दें कि बाइक्स को शहरी ट्रैक्स के साथ-साथ ऑफ-रोड ट्रैक्स पर एक आरामदायक राइडिंग अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. ये उन युवा राइडर्स के लिए लक्षित हैं, जो एडवेंचर की तलाश में हैं.

Hero F2i और Hero F3i की ड्राइविंग रेंज (Driving Range Of Hero F2i And Hero F3I)

Hero F2i और Hero F3i माउंटेन इलेक्ट्रिक साइकिल (Mountain Electric Bicycle) दोनों एक बार चार्ज करने पर 35 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती हैं. इसमें 7 गियर स्पीड फीचर्स के साथ पेश किया गया है. 

इन बाइक्स में 100 एमएम का सस्पेंशन, 27.5 इंच और 29 इंच के डबल एलॉय रिम दिए गए हैं. साथ ही इनमें डुअल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. साथ ही राइड्स के लिए जरूरी अन्य सभी बातों का भी इसमें खास ध्यान रखा गया है.

ये खबर भी पढ़ें: ई-साइकिल खरीदने पर मिलेगी सब्सिडी, पढ़िए पूरी खबर

Hero F2i और Hero F3i की बैटरी (Hero F2i And Hero F3i Battery)

दोनों माउंटेन ई-बाइक उच्च क्षमता 6.4Ah IP67 रेटेड पानी और धूल प्रतिरोधी बैटरी से लैस हैं, जो 250W BLDC मोटर का उच्च टॉर्क फिगर प्रदान करती हैं. राइडर्स ऑपरेशन के चार मोड के बीच चयन कर सकते हैं - 35 किमी रेंज के साथ पेडेलेक, 27 किमी रेंज के साथ थ्रॉटल, क्रूज़ कंट्रोल और मैनुअल. इन मोड्स को साइकिल पर लगे स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले का उपयोग करके एक से दूसरे मोड में स्विच किया जा सकता है.

कितनी है कीमत (How Much Is The Price)

बता दें कि हीरो कंपनी की यह पेशकश नई इलेक्ट्रिक माउंटेन साइकिल (एमटीबी) F2i और F3i की कीमत  39,999 रुपये और 40,999 रुपये में है.   

English Summary: hero company launches electric mountain cycle with bluetooth connectivity Published on: 27 December 2021, 05:34 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News