1. Home
  2. कंपनी समाचार

महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने किया Tractor Ke Khiladi प्रतियोगिता का आयोजन, तीन किसानों ने जीता 51 हजार रुपये तक का इनाम

महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने अपने 40 लाख से ज्यादा हैप्पी कस्टमर्स और 60 साल पूरे होने पर अंबाला, हरियाणा में ट्रैक्टर के खिलाड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले किसानों को 11 हजार से लेकर 51 हजार तक का इनाम दिया गया.

मोहित नागर
महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने किया Tractor Ke Khiladi प्रतियोगिता का आयोजन
महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने किया Tractor Ke Khiladi प्रतियोगिता का आयोजन

40 लाख से ज्यादा हैप्पी कस्टमर्स और अपने 60 साल पूरे होने पर महिंद्रा ट्रैक्टर्स (Mahindra Tractors) ने किसानों के लिए ट्रैक्टर के खिलाड़ी (Tractor Ke Khiladi) प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस प्रतियोगिता का आयोजन गांव बलना, राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने, अंबाला (हरियाणा) में किया गया जिसमें लगभग 300 से 400 किसान शामिल हुए. Tractor Ke Khiladi प्रतियोगिता की शुरुआत सुबह लगभग 10 बजे हुई और इसका समापन शाम 4 बजे हुआ. महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले किसानों को 11 हजार से लेकर 51 हजार तक का इनाम दिया गया. यहां छोटे से लेकर सभी प्रकार के महिंद्रा ट्रैक्टरों को भी प्रदर्शित किया गया.

क्या रही प्रतियोगिता की चुनौती?

महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा आयोजित Tractor Ke Khiladi प्रतियोगिता में 79 प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसमें आसपास के इलाके और कुछ पंजाब राज्य के भी किसान शामिल हुए. इस प्रतियोगिता में किसानों को 14 फीट का ट्रैक रिवर्स गियर में ट्रॉली के साथ पूरा करना था.

Tractor Ke Khiladi प्रतियोगिता की चुनौती
Tractor Ke Khiladi प्रतियोगिता की चुनौती

इस चैलेंज में किसानों को रिवर्स गियर में Mahindra Arjun 605 DI MS ट्रैक्टर को चला कर 8 बनाना था. जिस प्रतियोगी ने इस चुनौती को कम से कम समय में पूरा किया वह इसके विजता बने.

ये भी पढ़ें: Mahindra Tractors ने अप्रैल 2024 में बेचे 37,039 ट्रैक्टर्स, निर्यात बिक्री में 23% की वृद्धि

कितना रखा गया इनाम?

Tractor Ke Khiladi प्रतियोगिता में भाग लेने वाले किसानों के लिए 11 हजार से लेकर 51 हजार रुपये तक इनाम रखा गया. इसमें सबसे कम समय में चुनौती को पूरा करने वाले प्रतियोगी को 51 हजार का इनाम, दूसरे स्थान पर आने वाले प्रतियोगी को 21 हजार का इनाम और तीसरे स्थान के प्रतीयोगी को 11 हजार का इनाम दिया गया.

कौन बने विजेता?

महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा आयोजित Tractor Ke Khiladi प्रतियोगिता में पहले स्थान पर हरवीर सिंह रहे, जिन्होंने इस चुनौती को 1 मिनट 11 सेकंड में पूरा किया और 51,000 इनाम के विजेता बने. वहीं दूसरे स्थान पर अमरप्रीत सिंह रहे, जिन्होंने इस चैलेंज को 1 मिनट 13 सेकंड में पूरा किया और 21,000 का इनाम जिता. वहीं तीसरे स्थान पर बलविंदर सिंह तेजा रहे, जिन्होंने इस प्रतियोगिता को 1 मिनट 26 सेकंड में पूरा करके 11,000 का इनाम अपने नाम किया.

वहीं इस प्रतियोगिता में महिंद्रा ट्रैक्टर्स के कई अधिकारी भी मौजूद रहे हैं.

English Summary: mahindra tractors organized Tractor Ke Khiladi competition in ambala haryana Published on: 02 May 2024, 06:33 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News