1. Home
  2. ख़बरें

T20 World Cup 2024 में अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका को स्पॉन्सर करेगा अमूल, 1 जून से होगा टूर्नामेंट का आगाज

T20 World Cup 2024: जून में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के दौरान भारतीय दुग्ध उत्पाद ब्रांड अमूल अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका टीम को स्पॉन्सर करेगा. दोनों टीमों के क्रिकेट बोर्ड ने बृहस्पतिवार को इस बात का ऐलान किया.

बृजेश चौहान
टी20 विश्व कप 2024 में अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका को स्पॉन्सर करेगा अमूल
टी20 विश्व कप 2024 में अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका को स्पॉन्सर करेगा अमूल

T20 World Cup 2024: भारतीय दुग्ध उत्पाद निर्माता अमूल जून में होने वाले टी20 विश्व कप के दौरान अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका टीम का प्रायोजक होगा. दोनों टीमों के क्रिकेट बोर्ड ने बृहस्पतिवार को इस बात का ऐलान किया. अमेरिका एक जून से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में सह मेजबान के तौर पर पदार्पण करेगा. विश्व कप का पहला मैच 1 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा. वहीं, टूर्नामेंट में सेमीफाइनल और फाइनल समेत कई मुकाबले वेस्टइंडीज में होंगे.

इन टीमों को भी स्पॉन्सर कर चुका है अमूल

अमूल पहले भी नीदरलेंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान का प्रायोजक रह चुका है. वहीं, अब अमूल यूएसए यानी अमेरिकी टीम को भी स्पॉन्सर करेगा. बता दें कि अमूल दूध अमेरिका में भी बेचा जाता है. यही वजह है की वहां अपना कंज्यूमर बेस बढ़ाने के लिए कंपनी ने अमेरिकी टीम को स्पॉन्सर करने का फैसला लिया है.

अमूल के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने एक बयान में कहा, "अमूल दूध की गुणवत्ता से अमेरिकी क्रिकेट टीम दुनिया भर में दिल जीत सकेगी.हम टीम को आगामी टी20 विश्व कप के लिये शुभकामना देते हैं."

वहीं, दक्षिण अफ्रीका के प्रायोजन के बारे में उन्होंने कहा, "अमूल 2019 वनडे श्रृंखला और 2023 वनडे विश्व कप से दक्षिण अफ्रीकी टीम से जुड़ा है. इस साझेदारी को आगे बढ़ाने में हमें गर्व हो रहा है. हम उन्हें टी20 विश्व कप के लिये शुभकामना देते हैं." बता दें कि दक्षिण अफ्रीका का पहला मुकाबल तीन जून को श्रीलंका के साथ होना है.

टी20 वर्ल्ड कप के मैचों का शेड्यूल

  •  शनिवार, 1 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास

  •  रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना

  •  रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस

  •  सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क

  •  सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना

  •  मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस

  •  मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास

  •  बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क

  •  बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना

  •  बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस

  •  गुरुवार, 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास

  •  गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस

  •  शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क

  •  शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना

  •  शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास

  •  शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क

  •  शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस

  •  शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना

  • रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क

  •  रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा

  •  सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क

  •  मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क

ये भी पढ़ें: किसान के बेटे ने JEE Main 2024 में रचा इतिहास, देशभर में हासिल किया पहली रैंक

  •  मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा

  •  मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा

  •  बुधवार, 12 जून- यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क

  •  बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद

  •  गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा

  •  गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट

  •  गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद

  •  शुक्रवार, 14 जून- यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा

  •  शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट

  •  शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद

  •  शनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा

  •  शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा

  •  शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया

  •  रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा

  •  रविवार, 16 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट

  •  रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया

  •  सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद

  •  सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया

  •  बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा

  •  बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया

  •  गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस

  •  गुरुवार, 20 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा

  • शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया

  • शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस

  • शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा

  • शनिवार, 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट

  • रविवार, 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस

  • रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा

  • सोमवार, 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया

  • सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट

  • बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना

  • गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद

  • शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस

English Summary: Amul will sponsor America and South Africa in T20 World Cup 2024 Published on: 02 May 2024, 05:20 PM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News