1. Home
  2. ख़बरें

Turkey and Syria Earthquake: तुक्रीये की दर्दनाक दास्तान...4800 से ज्यादा मौतें....5600 इमारतें ध्वस्त,15000 से अधिक जख्मी

Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में सोमवार सुबह से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. सोमवार करीब सुबह 4 बजे तुर्की की धरती ऐसी हिली की पूरा देश सदमे से हिल गया.

अनामिका प्रीतम
Earthquake in Turkey
Earthquake in Turkey

Turkey and Syria Earthquake Latest update: तुर्की और सीरिया में सोमवार को तीन विनाशकारी भूकंपों के बाद आज मंगलवार को मध्य तुर्की क्षेत्र में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया. अब तक इस भूकंप में 4800 से अधिक लोग मारे गए हैं. 

Turkey and Syria Earthquake
Turkey and Syria Earthquake

15 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं और कई लोगों की तलाश अभी भी जारी है. भारत सहित कई अन्य देश अपनी तरफ से पूरी मदद कर रहे हैं और आपूर्ति व राहत दल भेज रहे हैं.

Turkey Earthquake
Turkey Earthquake

तुर्की व सीरिया में चार बड़े भूकंप से ताबाही का मंजर

तुर्किये (तुर्की का नया नाम) में सोमवार सुबह 04:17 बजे बड़े पैमाने पर 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद दर्जनों झटके महसूस किए गए. इसके बाद कुछ ही घटों के बाद रिक्टर पैमाने पर 7.5 दर्ज करने वाला दूसरा बड़ा भूकंप मध्य तुर्की में आयाजिससे बचावकर्मियों और बचे लोगों में दहशत फैल गई.

तुर्की भूकंप की दर्द ए दास्तां
तुर्की भूकंप की दर्द ए दास्तां

फिर सोमवार शाम होते ही 6.0 तीव्रता का एक और भूकंप क्षेत्र में आयाजिससे और अधिक क्षति हुई और जानमाल का भारी नुकसान हुआ. फिर आज सुबह मंगलवार को मध्य तुर्की क्षेत्र में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप के झटके सीरियालेबनान और इज़राइल में भी महसूस किए गए. लेकिन इससे सबसे ज्यादा प्रभावित सीरिया और तुर्की हुए हैं.

जहां तुर्की में भूकंप से 2921 लोगों के मारे जाने की खबर है तो वही सीरिया में अबतक इस भूकंप में 1451 लोगों के मारे जाने की खबर हैं.

तुक्रीये की दर्दनाक दास्तान
तुक्रीये की दर्दनाक दास्तान

वहीं इन दोनों देशों में अभी तक 15000 से अधिक लोग घायल हैं. फिलहाल बचाव दल अभी भी मलबे में से लोगों की खोजबीन कर रहे हैं. ऐसे में मरने और घायल लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

5600 से ज्यादा इमारतें गिरी, 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने देश में 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.

Earthquake in Turkey
Earthquake in Turkey

तुर्की प्रशासन की मानें तो देश में अभी तक 5606 इमारतें जमींदोज हो चुकी हैं. यही तबाही का मंजर सीरिया में भी देखने को मिल रहा है.

English Summary: Turkey and Syria Earthquake: Turkey's painful story...more than 4300 deaths....5600 buildings destroyed, more than 1500 injured Published on: 07 February 2023, 12:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News