1. Home
  2. ख़बरें

Top Bikes: बेस्ट माइलेज और स्टाइलिश डिजाइन के साथ पेश है ये तीन बाइक्स, जानें फीचर्स और कीमत

अगर आप भी सस्ती और लंबे समय तक चलने वाली टिकाऊ बाइक को खरीदना चाहते हैं, वो भी 125 cc के अच्छे इंजन पावर के साथ तो आपके लिए यह Top 3 Best Bikes 125cc रेंज में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है.

लोकेश निरवाल
बेस्ट माइलेज और स्टाइलिश डिजाइन की बाइक
बेस्ट माइलेज और स्टाइलिश डिजाइन की बाइक

स्टाइलिश बाइक सभी लोगों को बहुत पसंद होती है. देखा जाए तो हर कोई व्यक्ति स्टाइलिश बाइक को खरीदना चाहता है. लेकिन इनकी कीमत इतनी अधिक होती है कि लोग इन्हें खरीद नहीं पाते हैं. जिसके चलते वह दूसरी बाइक को खरीद लेते है.

आपको बता दें कि, हमारे देश में टू व्हीलर सेक्टर में 100 cc से लेकर 1000 cc तक की कई बेहतरीन बाइक मौजूद है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बाइक सेगमेंट के लंबी रेंज वाली कुछ बेहतरीन बाइकों के बारे में बाताएंगे. जो अपने स्टाइलिश डिजाइन और अच्छे माइलेज के लिए बहुत पसंद की जाती है.

अगर आप भी अपने बजट के मुताबिक, एक  मजबूत और लंबे समय तक चलने वाली टिकाऊ बाइक को खरीदना चाहते हैं, वो भी 125 cc के अच्छे इंजन पावर के साथ तो आपके लिए यह टॉप 3 बेहतरीन बाइक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है.

Hero Glamour:  यह बाइक अपनी कंपनी की सबसे बेस्ट सेलिंग बाइकों में से एक मानी जाती है. कंपनी ने हाल ही में हीरो ग्लैमर (Hero Glamor) के एक नए मॉडल एक्सटेक को बाजार में उतारा है. जिसमें लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई फीचर्स दिए गए है. इस बाइक में 124.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर और साथ ही इंजन 10.7 पीएस की पावर दी गयी है.

इसके अलावा इस बाइक में पीक टॉर्क जनरेट करने के लिए 10.6 एमएम दिया गया है. लोगों की सुविधा के लिए इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स भी दिए गए है. अगर हम माइलेज की बात करें, तो यह बाइक 69.49 किलोमीटर प्रति लीटर का अच्छा माइलेज देती है. भारतीय बाजार में हीरो ग्लैमर की कीमत लगभग 83,902 रुपए तक है.

TVS Raider - TVS Raider बाइक तेज रफ्तार और स्टाइलिश डिजाइन के लिए जानी जाती है. अब तक कंपनी ने इसके दो वेरिएंट ही भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं. इस बाइक में 125 cc का इंजन और साथ ही 124.8 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. इसके अलावा इसमें 11.38 पीएम की पावर और पीक टॉर्क जनरेट करने के लिए 11.2 एनएम है. साथ ही कंपनी ने इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स भी दिए है. ताकि इसे नियंत्रित करने में आसानी हो सके. यह बाइक 67 किलोमीटर प्रति लीटर का अच्छा माइलेज देती है. बाजार में इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 89,089 रुपए तक है.

Bajaj Pulsar NS 125- बजाज पल्सर एनएस 125 को लोग इसकी तेज रफ्तार और बेहतरीन डिजाइन के लिए पसंद करते है. यह एक स्पोर्ट्स बाइकों में से एक मानी जाती है. कंपनी बजाज पल्सर एनएस (Bajaj Pulsar NS) में 124.4 cc के सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आपको यह बाइक देती है. इस बाइक में 11.29 पीएस की पावर और साथ ही पीक टॉर्क जनरेट के लिए 11 एनएम दिए गए है. इस बाइक को नियंत्रित करने के लिए इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स भी दिए गए है. बाजार में Bajaj Pulsar NS 125 की कीमत लगभग 93690 रुपए तक है.

English Summary: Top 3 Best Bikes 125cc These three bikes will give stylish design and good mileage Published on: 16 May 2022, 03:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News