1. Home
  2. ख़बरें

Potatoes Import : अब जून 2023 तक बिना किसी शर्त भूटान से भारत आएगा आलू, सरकार ने किया ऐलान

भारत सरकार ने कल यानी मंगलवार को ऐलान किया है कि जून 2023 तक अब बिना किसी लाइसेंस के भूटान से भारत तक आलू का आयात किया जा सकेगा.

देवेश शर्मा
India will import potato from bhutan without licence
India will import potato from bhutan without licence

भारत सरकार के विदेश व्यापार महानिदेशालय (Directorate General of Foreign Trade) ने 5 जुलाई के दिन एक अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है कि जून 2023 तक अब बिना किसी लाइसेंस के भूटान से ताजे और कोल्ड स्टोरेज वाले आलू का आयात (import) किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Food Security Ranking में ओडिशा ने मारी बाजी, पढ़िए पूरी लिस्ट

आपको बता दें कि यह एक आम आदमी के लिए अच्छी खबर साबित हो सकती है, क्योंकि आलू का आयात बढ़ने से भारत के बाज़ार में आलू के दाम कम हो सकते हैं. मगर दूसरी ओर ये हमारे देश के किसानों के लिए घातक साबित भी हो सकती है, क्योंकि बाहर से बाज़ार में आलू आने के कारण यहां के किसानों का आलू सस्ते दामों पर ख़रीदा जा सकता है.

हालांकि, विदेश व्यापार महानिदेशालय (Directorate General of Foreign Trade) ने आलू के आयत(import) को लाइसेंस फ्री करने के साथ-साथ 13 मई को गेहूं के निर्यात(Export) पर लगाई गई रोक को भी हटा दिया है. इसके अलावा निर्यातकों को गेहूं निर्यात करने की अनुमति दे रही है, लेकिन ये अनुमति उन्हीं निर्यातकों को मिलेगी, जिनके पास 13 मई से पहले का एल.सी(Letter of credit) होगा.

इसी के साथ जानकारी के लिए आपको बता दें कि वैध एल/सी(Letter of credit) वाले निर्यातकों को अपने सामान को बाहर भेजने के लिए भारत सरकार के विदेश व्यापार महानिदेशालय(Directorate General of Foreign Trade) के क्षेत्रीय अधिकारियों से आर.सी(registration of contracts) भी प्राप्त करना होगा.

विदेश व्यापार महानिदेशालय के अधिकारियों का आर.सी(registration of contracts) के संबंध में कहना है कि अभी तक 16 लाख टन गेहूं के निर्यात के लिए आर.सी (registration of contracts) जारी किए जा चुके हैं और बहुत जल्द ही गेंहू का निर्यात भी चालू कर दिया जाएगा.

English Summary: till june 2023 India will import potato from bhutan without licence Published on: 06 July 2022, 02:47 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News