1. Home
  2. ख़बरें

Floating Solar Power Plant: भारत में पानी पर तैरने वाला सोलर पॉवर प्लांट हुआ तैयार, जानें क्या है ख़ासियत

तेलंगना में पानी पर तैरने वाला देश का सबसे बड़ा सोलर पॉवर प्लांट बनकर तैयार हो चुका है. बीते शुक्रवार नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) द्वारा इसकी घोषणा की गयी थी.

देवेश शर्मा

नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) द्वारा तेलंगाना के रामागुंडम शहर में देश के सबसे बड़े फ्लोटिंग सोलर पॉवर प्लांट का काम पूरा कर लिया है, बीते शुक्रवार इस प्रोजेक्ट के बनने की घोषणा की गयी थी और बताया गया था कि इससे तेलंगाना के रामागुंडम शहर में 100 मेगावॉट बिजली मिलेगी.

इस पानी पर तैरने वाले अद्भुत सोलर पॉवर प्रोजेक्ट को 423 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है.यह रामागुंडम लेक के 500 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है. इस पूरे पॉवर प्लांट को 40 ब्लॉक में बांटा गया है और सभी ब्लॉक 2.5 बिजली मेगावॉट बनाएंगे जिससे दक्षिणी क्षेत्र में फ्लोटिंग सोलर कैपेसिटी का कॉमर्शियल उत्पादन बढ़कर 217 मेगावॉट हो जायेगा.

ये भी पढ़ें:Solar Energy: घर पर बनायें सोलर पैनल से बिजली और बचाएं पैसा, जानें कैसे?

केरल में भी बना है ऐसा अद्भुत पॉवर प्लांट

रामागुंडम पॉवर प्लांट के बनने से पहले NTPC ने केरल के कायमकुलम में 92 मेगावॉट की इसी प्रकार एक परियोजना को बनाकर तैयार किया था. कायमकुलम में यह परियोजना करीब 350 एकड़ में फैली हुई है.

जल संरक्षण(water harvesting) में होगा मददगार

पीआईबी(PIB) की आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस प्रकार के प्रोजेक्ट बनने के बाद सौर पैनलों की उपस्थिति से, जल निकायों से वाष्पीकरण(evaporation)की दर कम हो जाती है, जिससे जल संरक्षण में मदद मिलती है और साथ ही प्रति वर्ष लगभग 32.5 लाख क्यूबिक मीटर पानी के वाष्पीकरण से बचा जा सकता है.

सौर मॉड्यूल के नीचे का जल निकाय उनके परिवेश के तापमान को बनाए रखने में मदद करता है, जिससे उनकी दक्षता और उत्पादन में सुधार होता है.

English Summary: This friday NTPC announced that india's biggest floating solar power plant is ready. Published on: 03 July 2022, 11:35 AM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News