1. Home
  2. ख़बरें

केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से मिलने पश्चिम बंगाल पहुंचे कैलाश चौधरी

लोकसभा चुनाव 2024 की जमीन तैयार करने और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करने पश्चिम बंगाल के उलूबेरिया लोकसभा क्षेत्र के साप्ताहिक दौरे पर पहुंचे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी...

निशा थापा
Union Minister of State for Agriculture Kailash Choudhary
Union Minister of State for Agriculture Kailash Choudhary

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व अभी से जमीनी स्तर पर केंद्रीय मंत्रियों की टीम उतार दी है. भाजपा ने 2019 में कम अंतर वाली सभी लोकसभा सीटों पर केंद्रीय मंत्रियों को प्रभारी एवं संयोजक नियुक्त किया है. यह सभी केंद्रीय मंत्री पार्टी नेतृत्व द्वारा तय की गई लोकसभा सीटों पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन के साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे. इसी दिशा में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को पश्चिम बंगाल की उलूबेरिया लोकसभा सीट का प्रभारी व संयोजक नियुक्त किया गया है.

कैलाश चौधरी का किया जोरदार स्वागत (A warm welcome to Kailash Choudhary)

भाजपा एवं केंद्र सरकार के शीर्ष नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी के निमित्त केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे. लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के लिए कोलकाता एयरपोर्ट पहुँचने पर कैलाश चौधरी का स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत एवं अभिनंदन किया. कोलकाता एयरपोर्ट से उलुबेरिया पहुंचने पर जिला भाजपा कार्यालय, हावड़ा ग्रामीण पर कार्यकर्ताओं ने बंगाल की परम्परानुसार केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का आत्मीय स्वागत किया.

कार्यकर्ताओं का बढ़ाया हौसला (workers were encouraged)

कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए कैलाश चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश ममता सरकार की दमनकारियों नीतियों से भी कम नहीं होगा, अपितु उसका कड़ा जवाब देने के लिए दोगुने उत्साह से कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. इसके बाद कैलाश चौधरी ने उलुबेरिया लोकसभा से संबंधित मुद्दों, क्षेत्र में केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न विषयों पर लोकसभा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा की और उलुबेरिया में भाजपा के मंडल और विभिन्न मोर्चों के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक गतिविधियों एवं विषयों के संदर्भ में संवाद किया. भाजपा कार्यकर्ता अपने परिश्रम और राष्ट्रवादी विचारधारा के आधार पर पश्चिम बंगाल में सुशासन लाने के लिए आशान्वित है.

यह भी पढ़ें : गुजरात प्रवास के दौरान कैलाश चौधरी ने देखी स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की भव्यता, मधुमक्खी बोर्ड के कार्यक्रम में की शिरकत

राज्य सरकार पर साधा निशाना (Targeting the state government)

पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित कर केंद्र सरकार की योजनाओं सहित स्थानीय मुद्दों पर विस्तृत संवाद किया. कैलाश चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तुष्टीकरण की राजनीति करती है, जिसका खामियाजा पश्चिम बंगाल के किसानों को उठाना पड़ा है. जिसके कारण किसानों को मिलने वाली डेढ़ साल की किस्तों से वह वंचित रह गए. इसी प्रकार का नजारा मनरेगा योजना में भी देखने के लिए मिल रहा है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार "सबका साथ सबका विकास" के मूल मंत्र के साथ निरंतर जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है. आज भारत का पूरी दुनिया में मान बढ़ा है और देश की सीमाएं भी सुरक्षित है.

English Summary: Union Minister of State for Agriculture Kailash Choudhary is on a weekly tour of West Bengal Published on: 03 July 2022, 11:22 AM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News