1. Home
  2. ख़बरें

ऑटो, टैक्सी का सफ़र हुआ महंगा, जानिए नए किराये की रेट

अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो आपके लिए एक बुरी खबर है, क्योंकि दिल्ली के ऑटो रिक्शा और टैक्सी के किराए में बढ़ोत्तरी की मांग को दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने स्वीकृति दे दी है.

देवेश शर्मा
Auto, taxi journey in delhi becomes expensive.
Auto, taxi journey in delhi becomes expensive.

देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए एक बुरी खबर है, क्योंकि दिल्ली में तिपहिया वाहन के लिए प्रति किलोमीटर पर किराये में डेढ़ रुपये और टैक्सियों के लिए आधार शुल्क (base fare) में 15 रुपये की वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के अनुसार, जल्द ही इस प्रस्तावित मंजूरी को मंत्रिमंडल के सामने पेश किए जाने की संभावना है. आपको बता दें कि परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस बात की पुष्टि की है कि सरकार किराया बढ़ाने की योजना बना रही है.

दरअसल, सीएनजी के दाम बढ़ने के बाद सरकार ने अप्रैल में 13 सदस्यीय किराया संशोधन समिति बनाई थी. इस समिति ने तिपहिया वाहनों के लिए किराये में प्रति किलोमीटर एक रुपये की वृद्धि और टैक्सियों के किराये में 60 फीसद तक वृद्धि की सिफारिश की थी.

य़े भी पढ़ें:खुशखबरी, Commercial LPG Cylinder के दाम हुए कम,19 किलो का सिलेंडर 198 रुपये हुआ सस्ता

इस प्रकार होंगे नए किराये के रेट

  • ऑटो रिक्शा में मीटर डाउन शुल्क 25 रुपये आधार शुल्क के बजाय अब 30 रुपये कर दिया जाएगा. उसके बाद प्रति किलोमीटर साढ़े नौ रुपये के बजाय 11 रुपये वसूला जाएगा.

  • टैक्सियों में मीटर डाउन शुल्क अब 25 के बजाय 40 रुपये देना होगा और गैर एसी टैक्सियों के लिए प्रति किलोमीटर 14 रुपये के बजाय 17 रुपये व एसी टैक्सियों के लिए 16 के बजाय 20 रुपये देने होगा.

  • एप से बुक होने वाली टैक्सी जैसे ओला, ऊबर इत्यादि के किराए में कोई इज़ाफा नहीं किया जायेगा, क्योंकि एप आधारित संचालकों ने पहले ही किराया बढ़ा दिया था.

English Summary: Auto, taxi journey in delhi becomes expensive. Published on: 03 July 2022, 10:02 AM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News