1. Home
  2. ख़बरें

Ghoshna Patra 2022: किसानों, ग्रामीणों और महिलाओं को मिलेंगी ये बड़ी सुविधाएं, पढ़ें अहम बिंदु

चुनावों को लेकर राजनितिक घमासान शुरू हो चूका है. ऐसे में हर पार्टी अपना अपना मैनिफेस्टो जारी कर रही है, जिसमें तरह-तरह के वादे किये जा रहे हैं. ऐसे में सपा पार्टी ने भी यूपी इलेक्शंस के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है, जिसमें किसानों और ग्रामीणों को लेकर कई मुख्य कदम उठाने के वादे किये गए हैं.

रुक्मणी चौरसिया
UP Elections 2022 Manifesto
UP Elections 2022 Manifesto

भारत में विधानसभा चुनावों (Vidhan Sabha Elections 2022) को लेकर राजनितिक जंग की शुरूआत हो चुकी है. वहीं, हाल ही में समाजवादी पार्टी (SP) ने अपना चुनावी घोषणापत्र (Manifesto) जारी किया है. जिसमें किसानों को लिए बड़े फैसलों के साथ कई अन्य घोषणाएं की गयी हैं.

किसानों के लिए हुई जबरदस्त घोषणाएं (Tremendous announcements made for farmers)

  • सभी कृषि उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी जाएंगी और गन्ना उत्पादकों (Sugarcane Growers) को 15 दिनों के भीतर उनकी उपज की प्रतिपूर्ति की जाएगी.

  • दो एकड़ से कम जमीन वाले छोटे किसानों को दो बोरी डीएपी (DAP) और पांच बोरी यूरिया (Urea) दी जाएगी".

  • इसके अतिरिक्त इन्होंने 2025 तक किसानों को "ऋण मुक्त" (Debt Free) बनाने की घोषणा की गयी है.

  • इसके साथ ही सरकार बेहद गरीब किसानों के लाभ के लिए कर्ज राहत कानून (Debt Relief Law) बनाएगी.

  • सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली (Free Electricity for Irrigation) भी प्राप्त करवाई जाएगी.

  • प्रदेश के हर एक किसान को ब्याज मुक्त ऋण, बीमा कवर और पेंशन (Interest free loan, insurance cover and pension) भी दिया जायेगा.

  • सपा के घोषणापत्र में "शहीद किसानों" (Martyr Farmers) की याद में एक किसान स्मारक बनाने और सभी जिलों में "किसान बाजार" (Kisan Bazaar) स्थापित करने का भी वादा किया गया है.

महिलाओं के लिए उठाए जाएंगे ये कदम (These steps will be taken for women)

  • पुलिस सहित सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण (Government Jobs Women Reservation) देने का वादा किया गया है.

  • इसके तहत ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी और सामान्य श्रेणियों की महिलाओं को शामिल किया जाएगा.

  • पार्टी ने महिला हेल्पलाइन सेवा 1090 (Women Helpline Service 1090) को पुनर्जीवित करने और लड़कियों को मुफ्त शिक्षा (Free Education) प्रदान करने का संकल्प लिया है.

  • कन्या विद्या धन योजना (Kanya Vidya Dhan Yojana) को फिर से शुरू किया जाएगा, जिसके तहत 12वीं कक्षा पूरी करने वाली लड़कियों को 36 हजार रुपये दिए जाएंगे.

ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा बढ़ावा (Rural areas will get a boost)

  • पार्टी ने सत्ता में आने के एक साल के भीतर सभी कस्बों और गांवों में सीसीटीवी (CCTV) लगाने और ड्रोन (Drone) निगरानी करने का वादा किया है.

  • अल्पसंख्यक समुदायों और दलितों के खिलाफ घृणा अपराधों के लिए जीरो टॉलरेंस (Zero tolerance for offenses) का नियम बनाया जायेगा.

  • हर गांव और कस्बे में "मुफ्त वाईफाई क्षेत्र" (Free Wifi Area) बनाएगी.

  • इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों के लिए एक पुरानी पेंशन योजना (Pension Scheme) को बहाल करेगी जो 2005 से पहले थी.

  • 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के सपा सरकार राज्य भर में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगी.

शिक्षा क्षेत्र में क्या होगा खास (What will be special in the education sector)

राज्य की शिक्षा नीति के तहत एक सपा सरकार अंग्रेजी शिक्षा पर भी ध्यान देगी और सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने के लिए स्थानीय भाषाओं में शिक्षा प्रदान की जाएगी. यादव ने कहा कि 2027 तक उत्तर प्रदेश को 100 प्रतिशत साक्षर राज्य बनाया जाएगा.

सपा पार्टी की अन्य घोषणाएं (Other announcements of SP party)

घोषणापत्र में कहा गया है कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (Micro, Small and Medium Enterprises) क्षेत्र के लिए एक राज्य सूक्ष्म वित्त बैंक की स्थापना की जाएगी. जबकि नए उद्योगों की स्थापना में तेजी लाने के लिए "एकल छत निकासी प्रणाली" (Single Roof Evacuation System) स्थापित की जाएगी.

English Summary: These great steps will be taken for the farmers, villagers and women in the elections, read the important points of the manifesto Published on: 09 February 2022, 12:56 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News