1. Home
  2. ख़बरें

Tata Punch Car: यहां भी होगा वहां भी होगा, अब तो सारे जहां में होगा क्या? टाटा पंच का जलवा-जलवा..

स्मॉल एसयूवी टाटा पंच कार ने एक साल के अंदर ही एक लाख यूनिट का प्रोडक्शन कर लिया है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि यह 5 स्टार सेफ्टी फीचर से लैस है जिसके वजह से लोग इसको बेहद पसंद कर रहे हैं.

रुक्मणी चौरसिया
Tata Punch Car Breaks Booking Record
Tata Punch Car Breaks Booking Record

भारत की विश्वसनीय कंपनी टाटा मोटर्स ने देश की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी यानी टाटा पंच (Small SUV Tata Punch Car) को लॉन्च किया है, जिसने एक साल के अंदर ही बुकिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ख़ास बात यह है कि इस कार में बेस्ट-इन-क्लास 5 स्टार सिक्योरिटी भी है, जिससे लोगों को टाटा पंच पर अधिक भरोसा है. साथ ही, यह अपने शानदार डिजाइन, लुक और तेज़तर्रार प्रदर्शन के लिए ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है.

Tata Punch Car Features
Tata Punch Car Features

स्मॉल एसयूवी टाटा पंच कार के फीचर्स (Features of Small SUV Tata Punch Car)

टाटा पंच की एआरएआई माइलेज 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर है.

यह गाड़ी सिर्फ पेट्रोल पर ही चल सकती है.

इसकी मैक्स पावर 86 पीएस और 6000 आरपीएम है.

इसमें बैठने की क्षमता केवल 5 लोगों के लिए ही है.

इसका ट्रांसमिशन मैनुअल मोड पर काम करेगा.

इसकी ईंधन कैपीसिटी 37 लीटर है.

इसका इंजन 1199 cc का है.

टाटा पंच में अधिकतम टॉर्क 113 एनएम और 3300 आरपीएम का है.

इसकी बैटरी क्षमता 25.58 किलोवाट की है.

Tata Punch Car SUV Body Look
Tata Punch Car SUV Body Look

टाटा पंच कार ग्राहकों की पहली पसंद (Tata Punch's first choice of customers)

टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने उन ग्राहकों को आकर्षित करना चाहती है जो एंट्री लेवल की एसयूवी खरीदने का विचार बना रहे हैं और इसमें कोई संदेह नहीं कि वो अपने इस मकसद में सफल रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि इसके प्रोडक्शन का आंकड़ा ही बता रहा है कि यह लोगों की जबरदस्त पसंद बनी हुई है.

Tata Punch Car Launching
Tata Punch Car Launching

टाटा पंच कार कब हुई थी लॉन्च (When was Tata Punch Car launched)

आपको बता दें कि टाटा पंच 10 महीने पहले यानी अक्टूबर 2021 में ही लॉन्च की जा चुकी है लेकिन एक साल के अंदर-अदंर इसकी एक लाख यूनिट का प्रोडक्शन किया जा चुका है.

Tata Punch Car Safety
Tata Punch Car Safety

टाटा पंच कार को पांच स्टार सेफ्टी रेटिंग (Five Star Safety Rating for Tata Punch Car)

वहीं आज के समय में लोग अपने और अपनों के लिए ऐसी गाड़ियों की तलाश कर रहे हैं, जो उनके लिए सेफ हो वहीं टाटा पंच गज़ब के सेफ्टी फीचर्स से लैस है जिसके चलते इसको इस मामले में 5 स्टार रेटिंग मिली है.

टाटा पंच कार की कीमत (Tata Punch Car Price)

अगर आप टाटा पंच को खरीदने में इच्छुक हैं, तो मिली जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कि इसकी कीमत 5 लाख रुपए से 9 लाख रुपए के बीच की रखी गई है. इसकी कीमत को देखते हुए मिडल क्लास लोगों पर भी ज़्यादा भार नहीं पड़ेगा और एक बढ़िया कार उनके घर की रौनक भी बढ़ा देगी. 

Tata Punch Car Price
Tata Punch Car Price
English Summary: Tata Punch Car breaks all booking records, people are buying because of five star safety rating and their features Published on: 18 August 2022, 01:51 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News