1. Home
  2. ख़बरें

ये 3 इलेक्ट्रिक कार हैं बहुत ही सस्ती, जानिए इनके फीचर्स

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन की मांग तेजी से बढ़ रही है. इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) से ना सिर्फ पेट्रोल और डीजल खपत बचती है, बल्कि प्रदूषण से भी निजात मिलती है. अगर आप भी इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद करने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको तीन ऐसे इलेक्ट्रिक कार की जानकारी देने जा रहे हैं.

स्वाति राव
Electric Vehichles
Electric Vehichles

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन की मांग तेजी से बढ़ रही है. इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) से ना सिर्फ पेट्रोल और डीजल खपत बचती है, बल्कि प्रदूषण से भी निजात मिलती है. अगर आप भी इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद करने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको तीन ऐसे इलेक्ट्रिक कार की जानकारी देने जा रहे हैं.

तो आज हम आपको तीन ऐसे इलेक्ट्रिक कार की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनकी कीमत अन्य ब्रांड कार की तुलना में कम हैं एवं माइलेज भी अच्छा देती हैं. इसके अलावा इन वाहन से अच्छी सेविंग भी हो सकेगी. तो आइये जानते हैं इलेक्ट्रिक कारों के बारे में.

टाटा टैगोर ईव (Tata Tigor Ev)

  • इलेक्ट्रिक वाहनों में लिथियम-ऑयन बैटरी मिलेगी.

  • इसमें 8 साल की वारंटी मिलती है.

  • यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर की दुरी तय करती हैं.

  • इस कार के टायर में स्टील रिम दिया है.

  • इस इलेक्ट्रिक कार में डुअल एयरबैग्स, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रियर पार्किंग सेंसर्स, ऑप्शनल रियर पार्किंग कैमरा और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे.

  • इसके बेक साइड में रिवर्स पार्किंग सेंसर और कमरा दिया है जो पार्किंग करने में आसानी देगा.

टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV)

  • नेक्सॉन ईवी में 2 kWh लीथियम-आयन बैटरी दी गयी है.

  • इस इलेक्ट्रिक कर में दो ड्राइव मोड हैं जिन्हें सेंटर कंसोल पर नॉब के माध्यम से बदला जा सकता है.

  • इस इलेक्ट्रिक कार में आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल का फीचर भी दिया गया है, जिससे आप अपनी गाड़ी का क्लाइमेट कण्ट्रोल कर सकते हैं.

  • इस गाड़ी में आपको Front Wheels में आपको Disc – Break मिलते हैं और पीछे वाले व्हील्स में आपको Drum – Break मिलते हैं.

  • इस कार में आपको 7 Inch का Infotainment Touch स्क्रीन दिया गया है, जिसे आप अपने फ़ोन से भी कंट्रोल कर सकते हैं.

इसे पढ़ें - दिल्ली में लांच होगा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का चार्जिंग स्टेशन, रजिस्टर कर उठाएं लाभ

  • इस गाड़ी में आपको ब्लूटूथ और Wi-fi कनेक्टिविटी भीदी गयी है.

  • इस गाड़ी में आपको प्रीमियम लैदर सीट मिलती है, जो इस गाड़ी के Interior लुक को और भी शानदार बना देती है.

महिंद्राe2o (Mahindra e2o)

  • महिंद्रा ने इस इलेक्ट्रिक कार के लिए चार कलर दिए हैं. यह कार Coral Blue, Sparkling Wine, Arctic Silver, Solid White रंगों में मिलेगी.

  • महिंद्रा की इस ई20 प्लस सिटी स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार के पी2, पी4 और पी6 वैरियंट्स में 48 वोल्ट की बैटरी लगी है.

  • इस कार से एक किलोमीटर की दूरी के लिए महज 70 पैसे खर्च होते हैं

  • ब्रेक की बात की जाए, तो इसके तीनों वेरिंट के फ्रंट मै डिस्क ब्रेक और रियर मै ड्रम ब्रेक दिए जाते हैं.

English Summary: these 3 electric cars that are cheap and economical. know their features Published on: 25 January 2022, 04:58 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News