1. Home
  2. ख़बरें

LIC Nominee का नाम बदलना चाहते हैं, तो अपनाएं ये सरल तरीका

आज के समय में हर व्यक्ति अपनी सुरक्षा और परिवार का बेहतर भविष्य की चाह रखता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए कई पॉलिसी में निवेश करता है, ताकि भविष्य में किसी तरह की समस्या का सामना ना पड़े. आज तमाम प्रकार की पॉलिसी हैं, जिनमें लोग पैसा निवेश करते हैं, लेकिन फिर भी अधिकतर लोग सबसे ज्यादा भरोसा एलआईसी (LIC) पर करते हैं.

कंचन मौर्य
lic
एलआईसी अपनी पॉलिसी,'जीवन के साथ भी और बाद भी' की वजह से है काफी लोकप्रिय

आज के समय में हर व्यक्ति अपनी सुरक्षा और परिवार का बेहतर भविष्य की चाह रखता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए कई पॉलिसी में निवेश करता है, ताकि भविष्य में किसी तरह की समस्या का सामना ना पड़े. आज तमाम प्रकार की पॉलिसी हैं, जिनमें लोग पैसा निवेश करते हैं, लेकिन फिर भी अधिकतर लोग सबसे ज्यादा भरोसा एलआईसी (LIC) पर करते हैं.

एलआईसी सालों से लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरी है, इसलिए लोगों को एलआईसी में किया गया निवेश सबसे सुरक्षित लगता है. एलआईसी अपनी पॉलिसी,'जीवन के साथ भी और बाद भी' की वजह से लोकप्रिय है, इसलिए अधिकतर लोग अपने परिवार की सुरक्षा और बेहतर भविष्य के लिए एलआईसी में निवेश करते हैं.

इसकी एक खासियत यह भी है कि ये बाजार के उतार-चढ़ाव और जोखिमों से दूर रहता है, इसलिए इसमें लोगों को हानि नहीं होती है, लेकिन जब भी आप एलआईसी (LIC) की किसी भी पॉलिसी में निवेश करते हैं, तो उसमें नॉमिनी का नाम भरना पड़ता है.

बता दें कि नॉमिनी आपके बाद उस पॉलिसी का कानूनी तौर पर वारिस होता है. अगर कुछ समय बाद अपना नॉमिनी बदलना चाहते हैं, तो एलआईसी इसकी भी सुविधा देती है. इसके लिए आपको एक आसान प्रक्रिया पूरी करनी होगी. तो चलिए जानते हैं इस बारे में...

एलआईसी में नॉमिनी बदलने की प्रक्रिया (Nominee change process in LIC)

  • एलआईसी में नॉमिनी बदलने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाना है.

  • इसके बाद नॉमिनी बदलने का एक फॉर्म दिखाई देगा, जिसे आपको भरना है.

  • इसके साथ ही जिसका नाम जोड़ रहे हैं, उसके साथ अपना संबंध प्रूफ लगा दीजिए.

यह खबर भी पढ़ें : एलआईसी (LIC) लाया है 40 साल की उम्र में पेंशन देने का प्लान, पढ़िए क्या हैं इस पॉलिसी की शर्तें

  • इसके बाद आप अपनी ब्रांच में जाइए और वहां पर भी अपना नॉमिनी बदल दीजिए.

  • इसके लिए आपको कुछ शुल्क जीएसटी के साथ भुगतान करना होगा.

जानकारी के लिए बता दें कि पॉलिसी मैच्योर होने से पहले ही अपना नॉमिनी बदल सकते हैं. ये सारा काम उसी ब्रांच से पूरा होगा, जहां से पॉलिसी शुरू हुई थी।

English Summary: Simple way to rename LIC Nominee Published on: 25 January 2022, 05:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News