1. Home
  2. ख़बरें

दिल्ली में लांच होगा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का चार्जिंग स्टेशन, रजिस्टर कर उठाएं लाभ

बढ़ते प्रदूषण के कारण लोग दिन-ब-दिन इलेक्ट्रिक चीज़ों की तरफ खींचे चले आ रहे हैं. और यही वजह है की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण फ्री वातावरण बनाने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने का ऐलान किया है.

रुक्मणी चौरसिया
Electric Vehicle Charger
Electric Vehicle Charger

बढ़ते प्रदूषण के कारण लोग दिन-ब-दिन इलेक्ट्रिक चीज़ों की तरफ खींचे चले आ रहे हैं. और यही वजह है की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण फ्री वातावरण बनाने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने का ऐलान किया है.

Electric Vehicles को देश-विदेश में काफी तवज्जो मिल रही है. लोग पेट्रोल-डीजल के वाहन छोड़ धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ते जा रहे हैं. पेट्रोल और डीजल भरवाने में आपकी कार की टंकी कम से कम आपसे 3,000 रुपए से ऊपर ले लेती है. ऐसे में 2500 रुपए के अंदर आपका इलेक्ट्रिर वाहन चार्ज हो जाएगा आपकी अच्छी ख़ासी बचत हो जाएगी.

पर्यावरण मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक, "भारत में पहली बार ईवी चार्जर लगाने के लिए इस तरह की एक सुविधाजनक प्रक्रिया विकसित की गई है और उनकी व्यापक स्थापना के साथ, दिल्ली ईवी चार्जिंग पॉइंट तक पहुंच के मामले में दुनिया का सबसे अच्छा शहर बन जाएगा"

बता दें कि हाल ही में सिंगल विंडो प्राणाली के तहत टू, थ्री और हल्के वाहनों के लिए दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला सुनाया है. दिल्ली सरकार अब मॉल, अपार्टमेंट, हॉस्पिटल और कई जगहों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जर लगाने पर केवल 2500 रुपए चार्ज करेगी. इसका मतलब अब कोई भी व्यक्ति केवल 2,500 रुपये की कनेक्शन लागत पर EV Charger  इंस्टॉल करवा सकता है. दिल्ली सरकार छोटे वाहनों के लिए 6000 तक की सब्सिडी देगी.

इलेक्ट्रिक वाहन की क्या है योजना?  (How Electric Vehicle Charge Station will work?

इस योजना की पहल डिस्कॉम कंपनियों के साथ मिलकर यह पहल की गयी है. लोग संबंधित डिस्कॉम के पोर्टल पर जाकर या हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर निजी चार्जिंग स्टेशनों को इंस्टॉल करवा सकते हैं. दिल्ली सरकार चार्जिंग स्टेशनों के लिए शुरुआती दौर में 30 हजार आवेदकों को 6,000 रुपये की सब्सिडी दे रही है, जिससे हर चार्जर की कीमत करीब 2,500 रुपये हो गई है. परिवहन मंत्री ने इसके लिये सिंगल विंडो सुविधा की शुरुआत भी की है. उनके मुताबिक पोर्टल पर आवेदक ईवी चार्जर देख सकते हैं और उनकी तुलना कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: काम की बात! इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर मिलेगी सब्सिडी

कैसे उठाएं इसका लाभ (Electric Vehicles Charger Advantages)

आप एप्लीकेंट्स पोर्टल पर जाकर अपने पसंदीदा और भरोसेमंद इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) चार्जर देख सकते हैं. इन चार्जर्स की कीमतों की आप तुलना कर सकते हैं और इसे आप ऑनलाइन के साथ-साथ फोन कर ऑर्डर भी कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि अप्लाई करने के 7 दिनों के अंदर ही EV चार्जर को लगा दिया जाएगा. कम EV  टैरिफ का फायदा उठाने के लिए एप्लीकेंट नए बिजली कनेक्शन का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं या मौजूदा कनेक्शन के साथ जारी रख सकते हैं.

EV Charger की लागत (Bill of EV Charger)

इवी चार्जर के लिए सरकार ने 4.5 रुपये पैर यूनिट रेट फिक्स किया हुआ है, जिसमें टैक्स, सर्विस चार्ज इत्यादि शामिल होकर ही आपका इवी चार्ज करने का बिल बनेगा. 

English Summary: Charging station for electric vehicles will be launched in Delhi, register and avail benefits Published on: 13 November 2021, 02:40 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News