1. Home
  2. ख़बरें

सर्वेश ने रामफल के पत्तों से बनाया जैविक पेस्टीसाइड, जानिए विशेषताएं

क्या आप रामफल के बारे में जानते हैं या अपने कभी इसका नाम सुना है? शायद कभी सुना होगा. रामफल एक ऐसा फल है, जिसका पेड़ फलदार वृक्ष या झाड़ी की तरह होता है. इस फल को आमतौर पर 'कस्टर्ड सेब' ('Custard Apple' ) के रूप में जाना जाता है. रामफल में पौधे में कई सारे पोषक तत्व होने के साथ – साथ औषधीय लाभ भी होते हैं.

स्वाति राव
Organic Pesticides
Organic Pesticides

क्या आप रामफल के बारे में जानते हैं या अपने कभी इसका नाम सुना है? शायद कभी सुना होगा. रामफल एक ऐसा फल है, जिसका पेड़ फलदार वृक्ष या झाड़ी की तरह होता है. इस फल को आमतौर पर 'कस्टर्ड सेब'  ('Custard Apple' ) के रूप में जाना जाता है. रामफल में पौधे में कई सारे पोषक तत्व होने के साथ – साथ औषधीय लाभ भी होते हैं.

रामफल का वैज्ञानिक नाम एनोना रेटिकुलाटा (Annona Reticulata) होता है जो की अलग – अलग देशों में अलग – अलग नाम से जाना जाता है. वहीं हमारे भारत में इस फल को रामफल के नाम से जाना जाता है. इसके पत्ते का उपयोग परजीवी कीड़े के इलाज के लिए किया जाता है एवं फोड़े, फोड़े और अल्सर पर इलाज के रूप में भी किया जाता है.

जैसा की बताया गया है कि रामफल से कई औषधीय लाभ होते हैं इसी बीच आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे बताने जा रहे हैं जिन्होंने रामफल की पत्तियों के रस से जैविक पेस्टीसाइड (organic pesticide) बनाने का फार्मूला तैयार किया है. आइये जानते हैं इनकी सफलता की कहानी के बारे में.  

दरअसल, दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर के एक विद्यार्थी सर्वेश प्रभु ने रामफल के पत्तियों के रस से एक नई शोध कर फसलों पर लगने वाले कीटों से रोकथाम करने के लिए पेस्टीसाइड तैयार किया है.  

सर्वेश प्रभु का क्या है कहना (What Does Sarvesh Prabhu Have To Say)

सर्वेश परभू का कहना है कि रामफल की पत्तियों में एसिटोजेनिन नाम का केमिकल पाया जाता है जो फसलों पर लगने वाले कीटों को ख़त्म करने में काफी सहायक साबित हो सकता है. रामफल की पत्तियों का रस पूर्ण रूप से जैविक पेस्टीसाइड है. सर्वेश के मुताबिक यदि हम फसलों पर रामफल की पत्तियों से बनाया गया पेस्टीसाइड का छिडकाव करते हैं तो फसलों के लिए एक सुरक्षा कवच का काम करता है.

इस खबर को भी पढ़ें - जैव कीटनाशकों और उर्वरकों की उपयोग के प्रोत्साहन हेतु सरकार दे रही 50 हजार रुपये की सहायता

सर्वेश के मन में कैसे आया विचार (How Did The Idea Come To Sarvesh's Mind?)

सर्वेश का कहना है कि कोरोना के वक्त सभी जगह तालाबंदी हो गयी थी उस समय वह अपनी नानी के घर थे. सर्वेश ने बताया की जब वह नानी के घर थे तब वे अक्सर खेतों में जाया करते थे जहाँ उन्होंने पाया कि खेतों में लगी फसलों में कई तरह के कीट लग रहे थे, जिनसे बचाव के लिए किसान अनेक तरह की रासायनिक कीटनाशक का इस्तेमाल कर रहे थे. उसके बाद से उन्होंने कई तरह के पौधों पर जैविक पेस्टीसाइड बनाने के लिए शोध किया, फिर उन्होंने रामफल पर भी शोध किया, जिसमें उन्होंने जैविक पेस्टीसाइड बनाने में सफलता हासिल की.

सर्वेश की इस शोध की अमेरिका तक में हुई सराहना (Sarvesh's Research Was Appreciated Till America)

सर्वेश प्रभु की शोध की वजह से उन्हें गोल्ड मेडल भी मिला है. इसके साथ ही उन्हें 20 हजार डॉलर की स्कालरशिप पुरस्कार भी मिला है. सर्वेश की सफल प्रयोग की सराहना भारत ही नहीं, बल्कि अमेरिका सहित कई अन्य देशों में भी हो रही है.

English Summary: Sarvesh made organic pesticide from Ramphal leaves, know the features Published on: 06 November 2021, 05:58 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News