1. Home
  2. ख़बरें

कृषि क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं को मिले प्रमुखता- पी. सदाशिवम

देश में किसानों के हित के लिए किए जा रहे कामों को लेकर आज कृषि जागरण में हुई चौपाल में सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायधीश में शिरकत की और किसानों से सम्बंधित कई मुद्दों पर चर्चा की.

प्रबोध अवस्थी
Chief Justice of Supreme Court P. Sathasivam
Chief Justice of Supreme Court P. Sathasivam

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व प्रधान न्यायधीश पी. सदाशिवम ने आज कृषि जागरण में शिरकत के दौरान बताया कि आज देश में केंद्र द्वारा बहुत सी योजनाओं को संचालित्त किया जा रहा है. सरकार को इन सभी परियोजनाओं को राज्यों की भाषा के अनुसार लोगों तक उस योजना के बारे में पूरी जानकारी को मुहैया कराना प्राथमिकता होनी चाहिए.

हालांकि सरकार ने हिंदी और अंग्रेजी में इस काम को बखूबी किया है. लेकिन अभी भी इसमें बहुत प्रयास करने की जरूरत है. जिसके बाद ही लोगों तक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की पूरी जानकारी उपलब्ध हो पाती है.

किसान परिवार से न्यायमूर्ति पी. सदाशिवम अपने खेतों की देखभाल नहीं कर रहे हैं। "श्रीमान दादाजी और मेरे पिता ने भी ऐसा ही किया," उन्होंने कहा। एक आदमी जो एक डॉक्टर बनने की इच्छा रखता था, लेकिन कला और लॉ कॉलेज में आ गया, जैसा कि उसके पिता ने कहा, "एक किसान के लिए एक बार में इतना खर्च करना कैसे संभव है।"

न्यायमूर्ति पी. सदाशिवम ने विकलांग कोटे को 3 प्रतिशत से बढ़ा कर 4 प्रतिशत करने को भी कहा है. उनके अनुसार इनके प्रतिनिधित्व के लिए सरकार को इनके कोटे पर एक बार विचार करना चाहिए. जिससे भविष्य में इनके आगे बढ़ने के रास्ते खुल जाएंगे.

Justice P. Sathasivam
Justice P. Sathasivam

किसानों के लिए समर्थन मूल्य का भी किया समर्थन

न्यायमूर्ति पी. सदाशिवम फसलों के लिए दी जमने वाली MSP को भी समर्थन देते हुए कहा कि यह किसानों के मेहनत की कमाई होती है जिसे सरकार को एक बार जरूर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों को दिए जाने वाले इस समर्थन मूल्य से किसानों को फसल बेचने में तो आसानी हो ही जाती है साथ ही वो बड़े नुकशान से भी बचे रहते हैं.

Kj Choupal
Kj Choupal

उनके अनुसार किसानों को मिलने वाले खाद और बीजों पर भी सरकार को पूरी नजर बना कर रखना चाहिए. क्योंकि बाज़ार में मिलने वाले नकली बीज और खाद किसानों के साथ-साथ कई लोगों को एक साथ नुकशान पहुंचाते हैं.

ये भी पढ़ें: पानी की कमी वाले क्षेत्रों के लिए परियोजना को मिला बढ़ावा, खर्च होंगे 13 हजार करोड़

सरकार को अगर इन बातों पर ध्यान दे तो किसानों को अच्छा उत्पादन और लोगों को उन्नत अनाज मिल सकेगा.   

English Summary: Projects related to agriculture sector should get prominence P Sathasivam Published on: 16 June 2023, 06:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News