1. Home
  2. ख़बरें

खुशखबरी! ग्राहकों को 3 एलपीजी सिलेंडर मिलेंगे एकदम फ्री , जानिए कौन-सी है ये नई योजना

साल 2022 में विधानसभा चुनावों में बीजेपी की भारी जीत के बाद राज्य सरकार अपने-अपने एक्शन में आ रही है. जहां योगी 2.0 ने बजट के लिए तैयारियां शुरू कर दी है, वहीं गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी अहम कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

रुक्मणी चौरसिया

देश में बीजेपी की उल्लेखनीय जीत के बाद गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत (Goa Chief Minister Dr. Pramod Sawant) ने शपथ लेते ही फ्री सिलेंडर (Free Cylinder) की घोषणा कर दी है. प्रमोद सावंत की सरकार बनने के बाद इन्होने ने कहा कि "Now I am Elected, not Selected" यानी "अब मैं निर्वाचित हूं, चयनित नहीं हूं".

3 रसोई गैस मिलेगी मुफ्त (Get Free 3 LPG Cylinders)

ऐसे में प्रमोद सावंत ने अपने नागरिकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. जिसके चलते गोवा सरकार (Goa Government) ने कहा है कि वह गोवा राज्य में सभी घरों के लिए तीन रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त (Three LPG Cylinders Free) देगी, जैसा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र (Goa Manifesto) में वादा किया था".

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को नई कैबिनेट की पहली बैठक की अध्यक्षता करने के बाद यह घोषणा की थी, जिसमें उनके और आठ अन्य मंत्री शामिल थे. सावंत ने सोमवार शाम एक ट्वीट में कहा कि "सीएम पद की शपथ लेने के बाद पहली बैठक की अध्यक्षता की".

हर साल मिलेंगे फ्री सिलेंडर (Get Free Cylinder Every Year)

कैबिनेट ने नए वित्तीय वर्ष से भाजपा के घोषणा पत्र में किए गए वादे के अनुसार 3 मुफ्त सिलेंडर योजना (3 Free Cylinder Yojana) तैयार करने का निर्णय लिया है. पिछले महीने हुए गोवा विधानसभा चुनाव से पहले, भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया था कि अगर सत्ता में आती है, तो हर साल तीन एलपीजी सिलेंडर मुफ्त में मिलेंगे.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सावंत ने यह भी कहा कि "लौह अयस्क खनन (Iron Ore Mining) को फिर से शुरू करना और रोजगार पैदा करना (Employment) उनके लिए मुख्य बिंदु हैं.

वहीं प्रमोद सावंत को आकस्मिक सीएम (Casual CM) बोलकर मजाक उड़ाने वाले विरोधियों पर तंज कस्ते हुए उन्होंने जवाब दिया कि,"अब मैं निर्वाचित हूं, ना कि चयनित नहीं हूं".

गोवा विधानसभा चुनाव 2022 (Goa Assembly Election 2022)

बता दें कि सावंत ने 2019 में सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद यह शीर्ष पद का कार्यभार संभाला था. हाल ही में गोवा में भाजपा (BJP Goa Seats) 20 विधानसभा सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

वहीं इस बार गोवा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस (Congress) को 11 सीटें, निर्दलीय उम्मीदवारों को 3 सीटें मिलीं. जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) और महाराष्ट्रवादी गोमांतक (MGP) को दो-दो सीटें मिली थीं.

English Summary: Pramod Sawant Goa CM will give 3 free cylinders every year Published on: 29 March 2022, 04:46 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News