1. Home
  2. ख़बरें

Post Office New Rule: निकासी को लेकर बदला नियम, जानें पोस्ट ऑफिस अकाउंट होल्डर पर क्या पड़ेगा असर?

पोस्ट ऑफिस में हो रहे लगातार फ्रॉड के मामले को रोकने के लिए कई नियमों में बदलाव किया गया है. इसमें से एक निकासी के नियम को लेकर भी है. जी हां, पोस्ट ऑफिस के निकासी नियमों में बदलाव किया गया है.

अनामिका प्रीतम
Post Office New Rule
Post Office New Rule

डाकघर एक ऐसी सरकारी बॉडी है, जिसमें खाता खोलना एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है. तभी ये आम जनता के निवेशकों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है.

आए दिन पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए नई-नई योजनाएं लेकर आता है, ताकि निवेशकों का विश्वास उसपर बना रहे. इसमें लोग बचत खाता खोलकर भी अच्छा ब्याज कमा सकते हैं. ये ग्राहकों को अनुकूल सुविधाएं देती रहती है, लेकिन अब रुपये की निकासी को लेकर नियमों में कुछ बड़ा बदलाव किया गया है. ऐसे में अगर आपका भी खाता पोस्ट ऑफिस में है तो आपके लिए ये नियम जानने बेहद जरूरी है.

इन दिनों पोस्‍ट ऑफिस के नाम पर हो रहे फ्रॉड के मामले काफी बढ़ गए हैं. इसी वजह से इसे रोकने के लिए पोस्ट ऑफिस ने नियमों में कई बड़े बदलाव किए हैं. इसके अलावा भी पोस्ट ऑफिस ने कई बड़े बदलाव किए हैं, इसमें से ही एक निकासी नियमों में बदलाव भी है. इस लेख में हम निकासी के नए नियम के बारे में बताने जा रहे हैं.

पोस्‍ट ऑफिस ने रुपये की निकासी को लेकर बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत अब रुपये की निकासी की सीमा बढ़ा दी गई है. अब नए बदलाव के बाद आप 20000 रुपये की निकासी कर सकते है, इससे पहले ये 5000 रुपये ही थी. ऐसे में अगर आपका अकाउंट भी पोस्ट ऑफिस में है तो आपके लिए इस नियम को जानना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें: Post Office Jobs 2022: 10वीं पास वालों को बिना परीक्षा दिए मिलेगी सरकारी नौकरी, जल्द करें आवेदन

निकासी के अलावा भी कई नियमों में हुआ बदलाव

शाखा पोस्टमास्टर द्वारा 50,000 रुपये से अधिक के किसी भी ग्राहक खाते के लेनदेन को स्वीकार नहीं किया जायेगा.

अगर कोई खाताधारक रुपये से अधिक की निकासी करना चाहता है तो 10,000 रुपये की निकासी के लिए उन्हें ऑथेंटिफिकेशन की जरूरत होगी. बिना इसके कोई भी खाताधारक  10000 से अधिक रुपये की निकासी नहीं कर सकता है.

यही नहीं एकल-हाथ वाले डाकघरों में अधिक निकासी के लिए ऑथेंटिफिकेशन प्रोसेस को खत्म कर दिया गया है.

English Summary: Post Office New Rule: Changed rules regarding withdrawal, know what will be the effect on the post office account holder? Published on: 27 September 2022, 09:50 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News