1. Home
  2. ख़बरें

Wheat Seed Booking: यहां गेहूं की करण नरेंद्र और करण वंदना किस्मों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, जानें इनकी खासियत

किसानों को बीज मुहैया कराने के लिए भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान करनाल ने अपने बीज पोर्टल पर गेहू्ं के बीजों की बुकिंग शुरू कर दी है. आइए जानते हैं किसान बीज प्राप्त करने के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और बुकिंग के क्या नियम और शर्ते हैं..

देवेश शर्मा
गैहूं की बुुवाई शुरु
गैहूं की बुुवाई शुरु

देश में अभी खरीफ का सीजन अपने पीक पर है और अक्टूबर महीने में गेहूं की बुवाई भी शुरु हो जाएगी. ऐसे में बाजार में बीज की मांग काफी बड़े स्तर रहती है. बाजार में गेहूं की पूर्ती करने के लिए करनाल स्थित भारतीय गेहूं जौ अनुसंधान संस्थान (IIWBR) ने अपने वेब पोर्टल पर बीज खरीदी के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरु कर दी है.

दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा किसानों को प्रत्येक सीजन में फसल बोने के लिए बीज मुहैया कराए जाते हैं. इसी को लेकर बीते 17 सितंबर हरियाणा के करनाल में स्थित भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान (IIWBR) के निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि, "पोर्टल की शुरूआत 17 सितंबर से हो गई है. इस पर किसानों को जितना बीज चाहिए, उसकी बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं."

ये भी पढ़ें: गेहूं की यह किस्म किसानों को देगी डबल फायदा, 112 दिन में 75 क्विंटल तक पैदावार

भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल के प्रधान वैज्ञानिक (कृषि प्रसार) डॉ. अनुज कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, “ हमने जितनी भी उन्नत किस्मों की बुकिंग शुरु की थी, उनमें से पहले दिन ही सब बुक हो गई हैं, अभी DBW 222 (करण नरेंद्र) और DBW 187 (करण वंदना) किस्मों की बुकिंग चल रही है.

बुकिंग करने के लिए इन चीजों की होगी जरुरत

ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए किसान के पास आधार नंबर, मोबाइल नंबर, गाँव का पता, जिला और प्रदेश का नंबर होना जरुरी है. बुकिंग होने के बाद अक्टूबर के पहले और दूसरे सप्ताह में बीज बितरण करने के लिए बुलाया जाएगा. बुकिंग करने के लिए किसान की उम्र 18 साल या उससे ऊपर होनी चाहिए. उम्र को लेकर संस्थान के निदेशक का कहना है पिछले साल कई किसानों ने अपने बच्चों के नाम पर रजिस्ट्रेशन किया था इसलिए इस बार उम्र की सीमा लगाई गई है.

ऑनलाइन बुकिंग करने का तरीका

  • बुकिंग करने के लिए सबसे पहले भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान (IIWBR) के सीड पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट in पर जाएं.

  • उसके बाद वहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.

  • इसके बाद किसान को अपनी जन्म तिथि दर्ज करनी है.

  • जन्म तिथि के बाद नाम दर्ज करना होगा.

  • उसके बाद आधार नंबर, पता और बीज की मात्रा दर्ज करें.

क्या है करण वंदना (DBW 187) की खासियत

करण वंदना (DBW 187) पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, असम और पश्चिम बंगाल के उत्तर पूर्वी मैदानी क्षेत्रों में लगाई जाने वाली नवीनतम गेहूं की एक किस्म है, इस किस्म का विमोचन 2019 में हुआ था. यह 120 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है और प्रति हैक्टेयर 65 ले 70 क्विंटल इसका उत्पादन है.

क्या है करण नरेंद्र(DBW 222) गेहूं की खासियत

गेहूं की इस किस्म का विमोचन साल 2020 में हुआ था. इसमें 5 से 6 सिचांई की ही जरुरत होती है. इसकी उत्पादन क्षमता की बात की जाए, तो 32.8 क्विंटल प्रति एकड़ है. यह किस्म उत्तर पश्चिमी मैदानी क्षेत्रों जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों के लिए उपयुक्त है.

English Summary: IIWBR portal is open for online booking of wheat and barley's variety seeds Published on: 26 September 2022, 06:41 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News