1. Home
  2. ख़बरें

भारत के कई किसान बैलों की मदद से बनाते हैं बिजली, पतंजलि भी अपना रही है फार्मूला

इस समय भारतीय कृषि अपने सबसे बड़े बदलाव से गुजर रही है, बदलाव के इस दौर में परंपरागत तरीको को छोड़कर किसान नए तरीको से खेती करने लगे हैं, जिसका सबसे अधिक नुकसान तो शायद बैलों को हुआ है. जो बैल कल तक किसान का सहारा कहलाते थे, वो आज दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.

सिप्पू कुमार
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र

इस समय भारतीय कृषि अपने सबसे बड़े बदलाव से गुजर रही है, बदलाव के इस दौर में परंपरागत तरीको को छोड़कर किसान नए तरीको से खेती करने लगे हैं, जिसका सबसे अधिक नुकसान तो शायद बैलों को हुआ है. जो बैल कल तक किसान का सहारा कहलाते थे, वो आज दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.

समय के साथ हाशि पर बैल

वैसे भी खेतों की जुताई-मड़ाई का काम तो बहुत पहले ही ट्रैक्टरों और बड़ी मशीनों ने उनसे छीन लिया था. ऐसे में आज के समय कोई किसान बैलों को अपने पास नहीं रखना चाहता, जिसके कारण आखिरकार ये तस्करों और बूचड़खानों के हाथ लग जाते हैं.

पतंजलि ने किया करार

बैलों के साथ हो रहे ऐसे व्यवहार पर पशुपालन और डेयरी विभाग ने 2019 में चिंता जताते हुए कहा था कि आखिर किस तरह इनकी महत्वता बनाई रखी जा सकती है. उस समय पूछे गए इस सवाल का जवाब शायद अब मिल गया है.

तुर्की के साथ हुआ करार

दरअसल बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने तुर्की की एक कंपनी के साथ मिलकर बिजली बनाने का करार किया है. खास बात यह है कि इस बिजली को बनाने में बैलों का सहारा लिया जाएगा. इस बारे में पतंजलि ने 2017 में ही घोषणा कर दिया था, लेकिन अब यह काम अगले  अगले चरण तक पहुंच गया है. ऐसे में इस तरह की चर्चा आम है कि क्या आने वाले समय में बैलों की उपयोगिता एक बार फिर बढ़ सकती है. बता दें कि बैलों का उपयोग बिजली बनाने के लिए हमारे देश में पहले से होता रहा है.

लाडवां में बैल बनाते हैं बिजली

अब हरियाणा के हिसार जिले के लाडवा गांव का ही उदाहरण ले लीजिए. लाडवा में बैलो की मदद से बिजली का उत्पादन होता है. इस काम के लिए यहां के गोशाला संचालक आनंदराज को राज्य सरकार सम्मानित भी कर चुकी है. आनंद बैलों की मदद से बिजली पैदा करते हैं. आनंद के मुताबिक वो कोल्हू के बैलों का उपयोग कर, उन्हें चार गड़ियों से जोड़ते हुए गोल-गोल घुमाते हैं.

10 किलोवाट बिजली निर्माण

इस काम में गियर का भी इस्तेमाल किया जाता है. बैलों के घुमने से अल्टरनेटर घूमता है और डीसी वोल्ट की बिजली पैदा होती है, जो बेटरी में चार्ज होकर एसी करंट में बदल जाती है. आनंद इस तरह दस किलोवाट की बिजली बना लेते हैं.

English Summary: once again ox will be in demand they may be use for electric production know more about it Published on: 23 January 2021, 04:29 PM IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News