1. Home
  2. ख़बरें

नेक्टर केमिकल और बायो फर्टिलाइजर्स ने यूएसए की कंपनी ग्लोबल बायोएजी के साथ किया गठबंधन

नेक्टर केमिकल और बायो फर्टिलाइजर्स ने अपनी शुद्धता के साथ समृद्धि के उद्देश्य को आगे बढ़ाने के तहत ग्लोबल बायोएजी इनोवेशन यूएसए के साथ व्यापारिक समझौता व गठबंधन किया है.

देवेश शर्मा
नेक्टर केमिकल और बायो फर्टिलाइजर्स ने बायोएजी इनोवेशन यूएसए के साथ  MOU साइन किया है
नेक्टर केमिकल और बायो फर्टिलाइजर्स ने बायोएजी इनोवेशन यूएसए के साथ MOU साइन किया है

हिसार में आयोजित उत्पाद लॉन्च और एमओयू एक्सचेंज इवेंट में सेल्स चैनल पार्टनर और प्रगतिशील किसान की उपस्थिति में रोजर त्रिपाठी (ग्लोबल सीईओ और संस्थापक ग्लोबल बायोएज इनोवेशन यूएसए), उमेश वर्मा (बिजनेस डेवलपमेंट पार्टनर),जसप्रीत सिंह गिल (सीईओ और संस्थापक नेक्टर केमिकल एंड बायो फर्टिलाइजर्स), नरेंद्र सिंह तूर (एजीएम डेवलपमेंट एंड सेल) ने हिस्सा लिया.

ग्लोबल बायोएज इनोवेशन की कई देशों में मौजूदगी है और छह देशों जैसे यूएसए, मैक्सिको, स्पेन, इटली, तुर्की, दक्षिण कोरिया और चीन में इनोवेशन और मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी कोलैबोरेशन है. इन सभी देशों के साथ-साथ फिलीपींस, इंडोनेशिया, मलेशिया, वियतनाम, ग्रीस, बाल्कन, ब्राजील, पश्चिम अफ्रीका और बांग्लादेश में व्यावसायिक विकास गतिविधियों के साथ कर रही है.

इस साझेदारी समझौते के तहत, ग्लोबल बायोएज इनोवेशन भारत में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो जैसे InnoAg Start, InnoAg Stimgo, InnoAg ProPlus और InnoAg  आदि का व्यावसायीकरण करेगा और भविष्य में, ग्लोबल बायोएजी इनोवेशन का इरादा भारतीय किसानों के लिए भारतीय इनोवेटर्स के साथ प्रौद्योगिकी को स्थानांतरित करने और अनुकूलित करने का भी काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें: किसान महिलाओं ने किया कमाल, तैयार की होममेड खाद

नैक्टर केमिकल एवं बायो फर्टिलाइजर्स के साथ समझोते के तहत नैक्टर केमिकल एव बायो फर्टिलाइजर्स  हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश राज्यों में  सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे

जसप्रीत सिंह गिल ने कहा कि हमारा मुख्य फोकस खेती की प्रति एकड़ लागत को कम करने और पर्यावरण की सुरक्षा के साथ जहर मुक्त उच्च गुणवत्ता वाले खाद्यान्न का उत्पादन करने के लिए किसानों को सर्वोत्तम उत्पाद उपलब्ध करना है.

नेक्टर केमिकल और बायो फर्टिलाइजर्स का  क्षेत्रीय कार्यालय  भावनगर गुजरात में स्थित है  नेक्टर केमिकल एंड बायो फर्टिलाइजर्स की शुरुआत 2 साल पहले हुई आज नेक्टर केमिकल एंड बायो फर्टीलिजेर्स अपने 17 अद्वितीय उत्पादों के साथ  हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, राजस्थान में 200 सेल्स चैनल पार्टनर के साथ मौजूद है.   

English Summary: Nector chemicals and bio fertilizers signs mou with us company Global BioAg Innovation Published on: 28 August 2022, 11:00 AM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News