1. Home
  2. ख़बरें

पर्यटकों के लिए खुल जाएगा राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन, जानें टाइमिंग, और गाइडलाइंस

मुगल गार्डन देखने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है. इसके लिए राष्ट्रपति भवन की अधिकारिक वेबसाईट पर जा कर बुकिंग करा सकते हैं. इसमें कई तरह के फूलों की बागवानी के साथी -साथ रंग बिरंगे फुब्बारों से इसकी सजावट की जा रही है.

स्वाति राव
पर्यटकों के लिए  खुलेगा राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन
पर्यटकों के लिए खुलेगा राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन

दिल्ली का राष्ट्रपति भवन यूँ तो हमेसा आकर्षण का केंद्र बना रहता है. राष्ट्रपति भवन का ऐतिहासिक मुगल गार्डन देश हीं नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी अपनी ओर खींचने में मसहुर है. मुग़ल गार्डन फूलों की प्रजातियों और हरियाली से भरपूर होता है. इसकी खूबसूरती लोगों के दिलों और दिमाग पर अपना गहरा छाप छोड़ती है.

इसकी खूबसूरती को लोगों से रूबरू करवाने के लिए प्रमुख राष्ट्रपति भवन का मुग्ल गार्डन अब आम लोगों के लिए खुलने जा रहा है. यह गार्डन हर साल आम लोगों के लिए एक बार खोला जाता है.ऐसे में इस बार 12 फरवरी से 16 मार्च तक खोला जा रहा है. हालाँकि यह सोमवार के दिन बंद रहेगा. तो चलिए जानते हैं इस बार राष्ट्रपति भवन के मुग़ल गार्डन में किस तरह की तैयारियां पर्यटकों के लिए की जा रही हैं. 

कई किस्मों के फूलों से होगी सजावट (Many Varieties Of Flowers Will Be Decorated)

मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन में इस साल ट्यूलिप, मोगरा-मोतिया, रजनीगंधा, बेला, रात की रानी, जूही, चंपा-चमेली सहित विभिन्न प्रकार के फूल की बागवानी देखने को मिलेगी. इस वर्ष के उद्यानोत्सव का मुख्य आकर्षण ट्यूलिप की 11 किस्में होंगी, जिनके फरवरी के दौरान चरणों में खिलने की उम्मीद है.

तो वहीँ केंद्रीय लॉन में शानदार डिजाइन वाले फूलों के कालीन भी प्रदर्शित किए जाएंगे. इस वर्ष के सजावटी फूलों की प्रमुख रंग योजना सफेद, पीला, लाल और नारंगी है. बगीचों में कुछ वायु शुद्ध करने वाले पौधों के साथ एक छोटा कैक्टस कार्नर भी तैयार किया गया है.

इसे पढ़ें - हरियाणा का ये किसान फूलों की खेती से कमाता है भारी मुनाफ़ा, जानें कैसे?

मुग़ल गार्डन के खुलने का समय (Mughal Gardens Opening Hours)

जानकारी के मुताबिक मुगल गार्डन 12 फरवरी, 2022 से 16 मार्च, 2022 तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच पर्यटकों के लिए खुला रहेगा. कोरोना के चलते इसमें लोगों की एंट्री, स्लॉट के जरिये कराई जाएगी. प्रत्येक स्लॉट में अधिकतम 100 लोग बैठ सकते हैं. इसके आलवा आगंतुक यात्रा के दौरान मोबाइल फोन ले जा सकते हैं. हालांकि, उनसे अनुरोध किया जाता है कि वे कोई पानी की बोतल, ब्रीफकेस, हैंडबैग / लेडीज पर्स, कैमरा, रेडियो / ट्रांजिस्टर, बॉक्स, छाता, हथियार और गोला-बारूद और खाने का सामान ना लाएं.

साथ ही आगंतुकों को covid-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा जैसे कि मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, उन्हें प्रवेश बिंदु पर थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा.

सभी आगंतुकों के लिए प्रवेश और निकास राष्ट्रपति संपदा के गेट नंबर 35 से होगा, जहां नॉर्थ एवेन्यू राष्ट्रपति भवन से मिलता है.सार्वजनिक मार्ग के विभिन्न स्थानों पर हैंड सेनिटाइजर, पेयजल, शौचालय, प्राथमिक उपचार/चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की गई है.

ऑनलाइन बुकिंग पर ही मिलेगा प्रवेश (Admission Will Be Available Only On Online Booking)

मिली जानकारी में बताया गया है कि मुग़ल गार्डन को देखने के लिए  ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है. जिसके लिए विजिटर्स को राष्ट्रपति भवन की अधिकारिक वेबसाईट https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/ https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से गार्डन देखने की अनुमति होगी.

English Summary: mughal gardens will open for tourists from February 12 to March 16 Published on: 11 February 2022, 04:24 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News