1. Home
  2. ख़बरें

मसाला खेती के इस प्रयोग से बढ़ेगी किसानों की आय, रोजगार में भी होगी बढ़ोतरी

प्राचीन काल के समय से ही भारत को मसालों की भूमि के नाम से जाना जाता है. भारत में विभिन्न प्रकार की जलवायु और मृदा पाए जाने के कारण यहाँ करीब 63 मसालों की प्रजातियां (63 Spice Species ) की खेती की जाती है.

स्वाति राव
Spice Cultivation
Spice Cultivation

प्राचीन काल के समय से ही भारत को मसालों की भूमि के नाम से जाना जाता है. भारत में विभिन्न प्रकार की जलवायु और मृदा पाए जाने के कारण यहाँ करीब 63 मसालों की प्रजातियां (63 Spice Species ) की खेती की जाती है.

मसालों की खेती से किसानों काफी अच्छा मुनाफा मिलता है. किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए राजस्थान में मसालों की खेती (Spice Cultivation ) करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

बता दें राजस्थान के झुंझुनू के आबूसर गाँव में मसाले की खेती का बड़ा प्रयोग किया जा रहा है. यहां अधिकारी छह प्रकार की मसाला फसलों पर अनुसंधान कर रहे हैं. यदि प्रयोग सफल रहा तो चार जिलों में इसकी बड़े स्तर पर खेती की जाएगी.

कृषि विभाग के एडप्टिव ट्रायल सेंटर (एटीसी) आबूसर में कैफेटरिया तैयार किया गया है. जिसमें छह प्रकार के मसाला बीज की प्रायोगिक खेती की गयी है. सेंटर की अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि अजवायन, जीरा, मैथी, धनिया, सौंफ और दिल की प्रायोगिक खेती की गई है. यहां की जलवायु, मिट्टी और पानी के अनुकूल मसाला फसलों की खेती पर अनुसंधान किया जा रहा है. प्रयोग सफल रहा तो अगले सत्र में किसानों को इसकी खेती की सलाह दी जाएगी.

इसे पढ़ें - Thyme Cultivation: किसान अजवाइन की खेती कर हो सकते हैं मालामाल, पढ़िए उन्नत किस्म और बुवाई का सही तरीका

कृषि अधिकारियों के कहना है की यहाँ राजस्थान के इस क्षेत्र में चारों जिलों में कोई भी फसल व बीज की किस्म उगाने से पहले यहां उसका परीक्षण किया जाता है. इसके बाद ही किसानों को उसे उगाने की सलाह दी जाती है. यहां प्रगतिशाील किसानों, कृषि विज्ञान के विद्यार्थियों और कृषि पर्यवेक्षकों को नियमित बुलाकार मसाला खेती की जानकारी दी जा रही है. अभी तक छह फसलों पर अनुसंधान किया जा रहा है. जिसमें अभी तक कुछ सफल नतीजे दिखाई दे रहे हैं.

कृषि विभाग का उद्देश्य (Objectives Of Department Of Agriculture)

जिले के किसानों को खेती से अधिक लाभ मिल सके इसके लिए राज्य में छह प्रकार के मसाला बीज पर प्रयोग किया जा रहा है. नतीजे सफल मिलने पर किसानों को मसाला की खेती के लिए किसानों को सलाह देंगे.

English Summary: New Agri-Idea, This experiment will increase the income of farmers Published on: 11 February 2022, 04:14 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News